WPL 2023 के चौथे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI-W vs RCB-W) को आसानी से 9 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 14.2 ओवर में ही 159/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह आरसीबी को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बड़ी हार झेलनी पड़ी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन की जोड़ी ने 4.2 ओवर में 39 रनों की शुरुआत दिलाई। डिवाइन 16 रन बनाकर साइका इशाक का शिकार बनीं। इशाक ने दिशा कसत को खाता भी नहीं खोलने दिया और आरसीबी ने 39 के ही स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया। कप्तान स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि हीदर नाइट अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। ये दोनों बल्लेबाज 43 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। नौवें ओवर में टीम को बड़ा झटका लगा और एलिस पेरी 13 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। यहाँ से निचले क्रम का योगदान देखने को मिला। कनिका आहूजा ने 22 और ऋचा घोष ने 28 रनों की पारी खेली। श्रेयांका पाटिल और मेगन शूट ने भी क्रमशः 23 और 20 का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से हेली मैथ्यूज ने तीन विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया की जोड़ी ने पांच ओवर में 45 रन बोर्ड पर लगा दिया। यास्तिका 23 रन बनाकर प्रीती बोस की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुईं। यहाँ से मैथ्यूज और नताली सीवर ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अविजित शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। मैथ्यूज ने 38 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 77 रन बनाये। वहीं सीवर ने 29 गेंदों में 55 रनों की नाबाद पारी खेली।