एमेलिया केर (Amelia Kerr) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को आसानी से सात विकेट से मात दी।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
एमेलिया केर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। केर ने अवॉर्ड लेने के बाद बताया कि अपने खेल में सुधार के लिए कड़ी मेहनत की और उन्हें इसके लिए कोचों का भरपूर समर्थन मिला। केर गेंदबाजी करते समय विकेट नहीं निकाल सकी, लेकिन उन्होंने पारी का आखिरी ओवर डाला और केवल 7 रन दिए। उनका गेंदबाजी स्पेल 3 ओवर में 20 रन देना रहा।
एमेलिया केर ने मैच के बाद कहा, 'हमारी टीम का आज शानदार प्रदर्शन रहा। कह सकते हैं कि हमने सभी विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हम जीत के साथ बेंगलुरु छोड़ रहे हैं, जो कि अच्छी बात है।'
अपनी बल्लेबाजी के बारे में बातचीत करते हुए केर ने कहा, 'मुझे बल्लेबाजी करना और ट्रेनिंग में बैटिंग करना बेहद पसंद है। मैंने विभिन्न कोचों के साथ अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया और उन्होंने मुझे प्रगति करने में काफी मदद की। मैंने खुद का विश्वास बढ़ाने की कोशिश की। खुश हूं कि इसका फल मिल रहा है।'
एमेलिया केर ने बताया कि पारी का आखिरी ओवर डालने में कैसा महसूस हुआ जब एलिस पेरी जैसी आक्रामक स्ट्राइकर मौजूद थी। उन्होंने कहा, 'आखिरी ओवर डालना मुश्किल था, विशेषकर तब जब पेरी दूसरे छोर पर हो। मेरी कोशिश अच्छी गेंदबाजी करने की थी और फील्डिंग के हिसाब से गेंदें डालने की थी। कभी आखिरी ओवर आपके पक्ष में जाता है और कभी नहीं।'
याद दिला दें कि केर ने बल्लेबाजी में केवल 24 गेंदों में सात चौके की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। केर की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आसान जीत दर्ज की और डब्ल्यूपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी।