WPL 2024 के लिए सभी टीमों का स्क्वाड, कई जबरदस्त खिलाड़ी आएँगी नजर

ट्रॉफी के साथ पांचों टीमों की कप्तान (Photo Courtesy: WPL)
ट्रॉफी के साथ पांचों टीमों की कप्तान (Photo Courtesy: WPL)

WPL 2024 की शुरुआत 23 फरवरी से होनी है और सीजन का पहला मैच पिछली बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस बार भी टूर्नामेंट में पांच टीमें ही भाग ले रही हैं लेकिन मैचों का आयोजन दो शहरों में होगा। पिछली बार सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम में खेले गए थे लेकिन इस बार पहला चरण बेंगलुरु में और दूसरा चरण दिल्ली में खेला जाना है।

बेंगलुरु चरण 23 फरवरी से 4 मार्च तक चलेगा, और इसके बाद 5 मार्च से शेष मुकाबले दिल्ली में होंगे। इस सीजन में एक भी डबल हेडर नहीं है और सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 15 मार्च को एलिमिनेटर खेलेंगी। इसके बाद 17 मार्च को फाइनल खेला जायेगा।

इस आर्टिकल में हम WPL 2024 में नजर आने वाली पांच टीमों के पूरे स्क्वाड की जानकरी देने जा रहे हैं।

मुंबई इंडियंस

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, एमेलिया केर*, क्लो ट्रायन*, हेली मैथ्यूज*, हुमैरा काज़ी, इसी वोंग*, जिनतिमानी कलिता, नताली शीवर-ब्रंट*, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल*, एस सजाना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफर, कीर्तना बालाकृष्णन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा शोभना, दिशा कसत, एलिस पेरी*, इंद्राणी रॉय, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन*, जॉर्जिया वैरहम*, केट क्रॉस*, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलीन्यूक्स*, नदीन डी क्लर्क

गुजरात जायंट्स

बेथ मूनी* (कप्तान), एश्ली गार्डनर*, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लॉरा वोल्वार्ट*, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फिबी लिचफील्ड*, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, ली ताहुहु*, कैथरीन ब्राइस*, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णामूर्ति, तरन्नुम पठान

दिल्ली कैपिटल्स

मेग लैनिंग* (कप्तान), एलिस कैप्सी*, अरुंधती रेड्डी, जेमिमा रॉड्रिग्स, जेस जोनासन*, लॉरा हैरिस*, मरिजाने कैप*, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्‍नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टी साधू, एनाबेल सदरलैंड*, अपर्णा मंडल, अश्विनी कुमारी

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली* (कप्तान), अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस*, किरण नवगिरे, चमारी अट्टापट्टू*, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस यशश्री, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टन*, ताहलिया मैक्ग्रा*, डेनियल वायट*, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकुर, गौहर सुल्ताना

* विदेशी खिलाड़ियों को प्रदर्शित करता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now