WPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गत विजेता मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) को 5 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 135/6 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम पूरे ओवर खेलकर 130/6 का ही स्कोर बना पाई। आरसीबी की एलिस पेरी (66 रन और 1 विकेट) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पारी के दूसरे ओवर में सोफी डिवाइन 7 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुईं और टीम को पहला झटका लगा। इसी स्कोर पर कप्तान स्मृति मंधाना भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दिशा कसत अपना खाता भी नहीं खोल पाईं, जबकि बड़े शॉट लगाने के लिए मशहूर ऋचा घोष 14 रन बनाकर आउट हो गईं। 49/4 के स्कोर से एलिस पेरी ने एक छोर से मोर्चा संभाला और कुछ जबरदस्त शॉट खेले। पेरी ने 50 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली। निचले क्रम से जॉर्जिया वैरहम ने भी नाबाद 18 रन बनाये। इस तरह टीम ने 130 पार का स्कोर बनाया। मुंबई इंडियंस की तरफ से हेली मैथ्यूज, नताली शीवर-ब्रंट और साइका इशाक ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 27 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और हेली मैथ्यूज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। यास्तिका भाटिया भी 19 रन बनाकर 50 के स्कोर पर चलती बनीं। नताली शीवर-ब्रंट बड़ी पारी नहीं खेल पाईं और 23 रन बनाकर आउट हुईं। यहाँ से कप्तान हरमनप्रीत कौर और एमेलिया केर ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। हरमनप्रीत 30 गेंदों में 33 रन बनाकर 120 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। आखिरी दो ओवर में टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और उसके 6 विकेट शेष थे। हालाँकि, 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन आये और 1 विकेट भी गिरा। अंतिम ओवर में 12 रन चाहिए थे लेकिन आशा शोभना ने 6 रन खर्च किये और 1 विकेट लेकर अपनी टीम को मैच जिता दिया। एमेलिया केर 27 रन बनाकर नाबाद रहीं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
17 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जो लगातार दूसरे सीजन खिताबी मुकाबला खेलते नजर आएगी।