WPL 2024: मुंबई इंडियंस से मिली पटखनी के बाद स्‍मृति मंधाना ने किया खुलासा, कहा- 'आरसीबी को यह गलती भारी पड़ गई'

स्‍मृति मंधाना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 9 रन बनाए
स्‍मृति मंधाना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ केवल 9 रन बनाए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों 7 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। आरसीबी की कप्‍तान स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मैच के बाद अपनी टीम की बड़ी गलती का खुलासा किया।

बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। यह आरसीबी की चार मैचों में दूसरी पराजय रही और वो डब्‍ल्‍यूपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर खिसक गई है।

स्‍मृति मंधाना ने मैच के बाद कहा, 'हमें जैसी शुरुआत चाहिए थी, वैसी नहीं मिली और यह गलती मैच में हमें भारी पड़ गई। यह वही विकेट था, जिस पर हमने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच खेला था। 165 रन के ऊपर का स्‍कोर बेहतर साबित होता। यह उस दिन की तरह तो नहीं, लेकिन फिर भी अच्‍छी पिच थी।'

आरसीबी की कप्‍तान ने आगे कहा, 'यहां पहले बल्‍लेबाजी करते समय हमें कुछ धैर्य रखना चाहिए था, लेकिन हम पिच के मुताबिक खुद को ढाल नहीं सके। हम उसी दिन की तरह यहां खेलने चले गए। हमें इससे सबक लेना होगा और उम्‍मीद करते हैं कि जल्‍द ही वापसी करें।'

स्‍मृति मंधाना ने गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमें स्‍टंप्‍स पर गेंदबाजी रखने का ध्‍यान देना होगा। हमने पहले दो मैच में ऐसा किया था, लेकिन फिर से इस पर लौटना होगा। एलिस पेरी योद्धा हैं। मैं यह नहीं कहूंगी कि वह 100 प्रतिशत थीं, लेकिन जिसने देखा वो यह नहीं सोचेगा कि वो फिटनेस हासिल करने में जुटी हुई हैं। हम खुश हैं कि उन्‍होंने 131 रन के स्‍कोर तक पहुंचाया।'

मंधाना ने कहा कि हमारे पास सोचने के लिए एक और दिन है कि मुंबई के खिलाफ क्‍या गलती की। आरसीबी को अपना अगला मुकाबला यूपी वॉरियर्स के खिलाफ सोमवार को खेलना है। आरसीबी की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now