रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खिताब जीत लिया है। मेंस और वुमेंस दोनों ही लीग में आरसीबी की ये पहली आईपीएल ट्रॉफी है। इसी वजह से इस जीत से ना केवल वुमेंस टीम बल्कि मेंस टीम भी काफी ज्यादा उत्साहित है। आरसीबी वुमेंस के टाइटल जीतने पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वीडियो कॉल के जरिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
WPL 2024 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से आरसीबी ने पहली बार टाइटल जीता। अभी तक आरसीबी मेंस और वुमेंस टीम ने एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता था लेकिन वुमेंस टीम ने मात्र दूसरे ही सीजन में ये कारनामा कर दिखाया। पिछले सीजन टीम को निराशाजनक प्रदर्शन के साथ पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था लेकिन इस बार स्मृति मंधाना की अगुवाई में टीम ने इतिहास रच दिया।
विराट कोहली ने वीडियो कॉल के जरिए दी RCB वुमेंस टीम को बधाई
आरसीबी की इस जीत से पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी ज्यादा उत्साहित नजर आए। उन्होंने वीडियो कॉल करके सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। इस दौरान सभी महिला खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आईं।
आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2024 से मैदान में वापसी करेंगे। वो इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे। अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से विराट कोहली ने इस सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया था। हालांकि आईपीएल से उनकी वापसी होगी। आरसीबी की मेंस टीम अभी तक एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाई है लेकिन इस बार उनके ऊपर भी दबाव रहेगा कि वो आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करें।