WPL 2025 : पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की बेस्ट Playing 11, इन खिलाड़ियों का दिखेगा जलवा

Mumbai Indians WPL 2024 Press Conference - Source: Getty
Mumbai Indians WPL 2024 Press Conference - Source: Getty

Mumbai Indians Best Playing 11 : वुमेंस प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज होने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं। सभी टीमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस भी महिला प्रीमियर लीग के लिए पूरी तरह से रेडी है। टीम के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो उन्हें चैंपियन बना सकती हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर खुद अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखती हैं। इसी वजह से टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और दूसरी टीमों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकती है। इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं कि वुमेंस प्रीमियर लीग में अपने पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

Ad

अगर ओपनिंग की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया और श्रीलंका की दिग्गज ऑलराउंडर हीली मैथ्यूज ओपन करते हुए नजर आएंगी। हीली मैथ्यूज के पास काफी ज्यादा अनुभव है। वो दुनिया के अलग-अलग टूर्नामेंट्स में ओपन कर चुकी हैं। जब उनका बल्ला चलता है तो फिर वो अपने दम पर मुकाबला जिता देती हैं। इसी वजह से वो काफी खतरनाक बल्लेबाज दिखाई देती हैं। तीसरे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर खुद बैटिंग कर सकती हैं। उन्होंने अगर बेहतर खेल दिखाया तो फिर मुंबई इंडियंस की सफलता के चांस बढ़ जाएंगे।

Ad

चौथे नंबर पर ऑलराउंडर खिलाड़ी नताली सीवर ब्रन्ट नजर आ सकती हैं। नताली काफी जबरदस्त बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उपयोगी गेंदबाजी भी कर लेती हैं। पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी अमेलिया केर खेलती हुई नजर आएंगी। केर एक तूफानी बल्लेबाज हैं जो कुछ ही गेंद पर मैच का पासा पलट सकती हैं। इसके अलावा वो लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेती हैं। छठे नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर अमनजोत कौर को मौका दिया जा सकता है। इसके बाद तेज गेंदबाज के तौर पर पूजा वास्त्रकर, अमनदीप कौर, जिंतीमानी कलीता और शबनम इस्माइल खेल सकती हैं।

WPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

स्पिनर के तौर पर साइका इशाक नजर आएंगी जिन्होंने पिछले सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस की मजबूत प्लेइंग इलेवन क्या है।

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली सीवर, अमेलिया केर, अमनजीत कौर, साइका इशाक, पूजा वास्त्रकर, अमनदीप कौर, जिंतीमानी कलीता और शबनम इस्माइल।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications