Simran Shaikh wants to meet Virat Kohli: हाल ही में वूमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए बेंगलुरु में मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें 19 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी थी। इसमें मुंबई की 22 वर्षीय खिलाड़ी सिमरन शेख का नाम भी शामिल रहा। जिन्हें गुजरात जायंट्स ने रिकॉर्ड 1.9 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इतनी बड़ी डील मिलने के बाद सिमरन शेख ने दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका सपना टीम इंडिया के लिए खेलना है। इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम भी बताया, जिनसे वो मिलने का सपना देख रही हैं।
विराट कोहली की फैन हैं सिमरन शेख
सिमरन शेख एक साधारण परिवार से आती हैं, वह आठ भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। उनके पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। सिमरन शेख की मां हमेशा उनका सपोर्ट सिस्टम रही हैं। उन्होंने अपनी बेटी को अपने सपने पूरे करने के लिए हमेशा मदद की। सिमरन शेख का परिवार उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा है।
WPL 2025 में अब सिमरन गुजरात की टीम की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी। ANI को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मेरा सफर अब शुरू हो गया है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं, और कड़ी मेहनत करना चाहती हूं। मुझे एक और जर्सी चाहिए, जो भारत की जर्सी हो। मैं उस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी। मुझे विराट कोहली बहुत पसंद हैं। मेरा सपना उनसे मिलने का है।
क्रिकेट के प्रति सिमरन का जुनून बचपन में धारावी में गली क्रिकेट खेलने से शुरू हुआ था। हालांकि, इससे उनके पड़ासियों को काफी परेशानी होती थी और वो उनके माता-पिता को ताना मारते थे। उनका कहना था कि सिमरन शेख को बर्तन साफ करना और घर के दूसरे काम सीखने चाहिए।
WPL 2023 में सिमरन शेख रही थीं फ्लॉप
बता दें कि सिमरन शेख WPL के पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा रही थीं। फ्रेंचाइजी ने 10 लाख में उन्हें खरीदा था, लेकिन वो सीजन के दौरान अपनी छाप छोड़ने में फेल साबित हुईं थी। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 29 रन बनाए थे। WPL के पिछले सीजन के लिए हुए ऑक्शन में सिमरन को कोई खरीदार भी नहीं मिला था। हालांकि, सिमरन ने जोरदार वापसी की और 2024 की शुरुआत में टी20 चैलेंजर ट्रॉफी में अपने बड़े शॉट खेलने के कौशल से सभी को प्रभावित किया था।