विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड दौरे के लिए पंत ही टीम इंडिया के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर होने चाहिए। साहा के मुताबिक वो अपनी बारी का इंतजार करेंगे।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू के दौरान ऋद्धिमान साहा ने पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मैं अपनी बारी का इंतजार करुंगा। ऋषभ पंत भारत के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर होने चाहिए क्योंकि वो इसके हकदार हैं। इसकी वजह ये है कि उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला था और उसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मैं खुद को मौका मिलने का इंतजार करुंगा और अगर मुझे खेलने का मौका मिला तो फिर उसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहुंगा। इसके लिए मैं लगातार प्रैक्टिस करता रहुंगा।"
ये भी पढ़ें: "अगर IPL स्थगित ना हुआ होता तो मैं खुद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने वाला था"
ऋद्धिमान साहा के कवर के तौर पर के एस भरत भारतीय टीम में शामिल
भारतीय टीम में साहा के कवर के तौर पर एक और विकेटकीपर के एस भरत को भी शामिल किया गया है। दरअसल साहा आईपीएल के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साहा कोरोना से रिकवर होकर सही समय पर बायो बबल में प्रवेश के लिए तैयार थे लेकिन बीसीसीआई ने किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेते हुए भरत को टीम में शामिल कर लिया। कोरोना वायरस प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।
अंतिम समय पर किसी तरह की समस्या नहीं हो, इसलिए बोर्ड ने पहले ही साहा की जगह किसी अन्य विकेटकीपर को टीम में शामिल करने पर विचार किया।
ये भी पढ़ें: "जब मैंने अफगानिस्तान का कोच बनने का फैसला किया था तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था"