विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। साहा आईपीएल 2021 (IPL) के दौरान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और लगभग दो हफ्ते तक आइसोलेशन में रहने के बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आनंदबाजार पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक ऋद्धिमान साहा के अंदर कोई लक्षण नहीं थे। ना ही उनके शरीर में दर्द था, ना ही बुखार और खांसी थी। इससे पहले आनंदबाजार पत्रिका को ही दिए इंटरव्यू में साहा ने कहा था कि वो लगभग रिकवर हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: WTC Final - आकाश चोपड़ा ने बताया कि शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल में से किसे मौका मिलना चाहिए
हालांकि उनकी रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली में आइसोलेशन में ही रहना होगा। अब एक बार और उनकी टेस्टिंग होगी और अगर वो निगेटिव पाए गए तो डॉक्टर्स उन्हें सोमवार को क्वांरटीन से रिलीज कर सकते हैं।
साहा ने कहा था कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो डर गए थे
इससे पहले साहा ने कहा था कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैं डरा हुआ था। एक वायरस जिसने धरती को एक ठहराव में ला दिया है, उससे संक्रमित होने के बाद मुझे डर लगने लगा था। परिवार में सभी लोग बहुत चिंतित थे। हमने उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से आश्वस्त किया कि डरने का कोई कारण नहीं है। मेरी पर्याप्त देखभाल की जा रही है।
गौरतलब है कि रिद्धिमान साहा को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के बीस सदस्यीय दल में शामिल किया गया है। हालांकि वह पूरी तरह से रिकवर होकर मैदान पर आएंगे तभी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के साथ जा पाएंगे। भारतीय टीम को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों श्रीलंका दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बनाया जाना चाहिए