स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली ट्रेलब्लेजर्स ने वुमेंस टी20 चैलेंज का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने हरमनप्रीत कौर की सुपनरनोवाज को हराया। इसके साथ ही ट्रेलब्लेजर्स की टीम ने पहली बार वुमेंस टी20 चैलेंज का टाइटल अपने नाम कर लिया।
ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। टीम ने एक समय जबरदस्त तरीके से शुरुआत की थी। डींड्रा डॉटिन और कप्तान स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवर में 71 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। मंधाना ने सबसे ज्यादा 49 गेंद पर 48 रन बनाए। हालांकि सुपरनोवाज ने आखिर के ओवरों में जबरदस्त वापसी की। राधा यादव ने आखिरी ओवर में 3 विकेट चटकाए और 4 ओवरों में 16 रन देकर 5 विकेट लिए। इसकी वजह से ट्रेलब्लेजर्स 118 रन ही बना सकीं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरनोवाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 37 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर एक छोर पर टिकी रहीं लेकिन 30 रन बनाकर वो भी 19वें ओवर में आउट हो गईं और सुपरनोवाज 7 विकेट खोकर 102 रन ही बना पाई।
ट्रेब्लेजर्स की इस जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?