South Africa Test Captain Change Hat-Trick: जून में डब्ल्यूटीसी चैंपियन बनने वाली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना रखी है, वहीं दूसरा मैच आज से बुलवायो में शुरू हो गया है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका नए कप्तान के साथ उतरी है और कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर वियान मुल्डर संभाल रहे हैं। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर अपना कप्तान बदल दिया है और पिछले 3 टेस्ट अलग-अलग कप्तानों के अंडर खेले हैं।
जिम्बाब्वे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा को आराम दिया था और उनकी जगह स्पिनर केशव महाराज को टीम को लीड करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि, महाराज चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए और इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका को वियान मुल्डर को कप्तान बनाना पड़ा। मुल्डर पहली बार प्रोटियाज टीम की कमान संभाल रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान बदलने की हैट्रिक की पूरी
इस तरह जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वियान मुल्डर के कप्तानी करते ही दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान बदलने की हैट्रिक पूरी कर ली। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले 3 टेस्ट अलग-अलग कप्तानों के अंडर में खेले हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में टेम्बा बावुमा ने कमान संभाली थी लेकिन उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से रेस्ट दिया गया और केशव महाराज को कप्तानी सौंपी गई। महाराज ने पहले टेस्ट में जिम्मेदारी उठाई लेकिन चोट के कारण दूसरे मैच का हिस्सा नहीं हैं। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका को मजबूरीवश कप्तान बदलने पर मजबूर होना पड़ा और मुल्डर को मौका मिला।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए साल 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले वियान मुल्डर ने अभी तक 20 मैच खेले हैं। इस दौरान बल्ले से 33 पारियों में 786 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 35 विकेट झटके हैं। पिछले कुछ समय से दक्षिण अफ्रीकी टीम उनके ऊपर काफी भरोसा दिखा रही है और उन्हें बल्लेबाजी में नंबर 3 पर प्रमोशन भी मिला है। अब देखना होगा कि बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट में मुल्डर कैसा प्रदर्शन करते हैं।