#) न्यूजीलैंड के निचले क्रम को आउट करने में नाकाम होना
भारतीय टीम ने पहली पारी में अपने अंतिम 4 विकेट सिर्फ 12 रनों के अंदर गंवाए, तो दूसरी पारी में टीम ने अंतिम 4 विकेट 14 रनों के अंदर गंवाए। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का सातवां विकेट 192 के स्कोर पर गिरा और इस समय वो भारत के स्कोर से 25 रनों से पीछे। इसके बावजूद उन्होंने 249 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त हासिल की।
मैच के बाद विराट कोहली ने खुद कहा कि टीम 30-35 रन कम रह गई थी। इसी वजह से अगर भारतीय गेंदबाज विपक्षी टीम के निचले क्रम को जल्दी आउट कर देते, तो निश्चित ही टीम की बढ़त ज्यादा हो सकती थी और मैच में बेहतर स्थिति में हो सकते थे। हालांकि हमेशा की तरह एक बार फिर विपक्षी टीम का निचला क्रम भारतीय टीम पर भारी पड़ा।
Edited by Narender