#) भारतीय बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन
WTC फाइनल की दोनों पारियों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हुई। एक तरफ पहली पारी में रोहित शर्मा (34) , शुभमन गिल (28) , विराट कोहली (44), अजिंक्य रहाणे (49) सभी को शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी लंबी पारी नहीं खेल पाया। इसी वजह से टीम 217 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
दूसरी पारी में भी स्थिति नहीं सुधरी और एक बार फिर लगभग सभी बल्लेबाजों (रोहित शर्मा (30), चेतेश्वर पुजारा (15), विराट कोहली (13), अजिंक्य रहाणे (15) , रविंद्र जडेजा (16) ने शुरुआत मिलने के बाद अपने विकेट फेंक दिए। यह इसलिए भी खराब था, क्योंकि मैच के आखिरी दिन विकेट बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छी थी। इसके बावजूद पंत (41) की पारी के कारण ही टीम ने 139 रनों की बढ़त हासिल की, लेकिन वो भी कभी सेट नजर नहीं आए। दोनों पारियों में भारत की तरफ एक भी अर्धशतक नहीं लगा और टीम की शर्मनाक हार का यह मुख्य कारण रहा।