भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में (WTC Final) मिचेल स्टार्क इन दोनों बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। सलमान बट्ट के मुताबिक रोहित शर्मा को लेफ्ट ऑर्म पेसर्स के खिलाफ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और ऐसे में स्टार्क मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतना है तो फिर शुभमन गिल और रोहित शर्मा के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। इन दोनों को अच्छी शुरूआत देनी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क इस जोड़ी को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेंगे।
सलमान बट्ट के मुताबिक रोहित शर्मा और गिल को स्टार्क से बचकर रहना होगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "अगर मिचेल स्टार्क चल गए तो निश्चित तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं। उनके पास काफी अच्छी इनस्विंगर है और वो बेहतरीन पेस के साथ बॉलिंग करते हैं। हमने देखा है कि लेफ्ट ऑर्म सीमर्स के खिलाफ रोहित शर्मा असहाय नजर आते हैं। हालांकि अगर ये दोनों बल्लेबाज सेट हो गए तो फिर ऑस्ट्रेलिया के अटैक को दबाव में ला देंगे।"
भारतीय टीम की बल्लेबाजी ज्यादा मजबूत है - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट ने आगे कहा "भारतीय टीम की बैटिंग लाइन अप ज्यादा मजबूत है। इसके अलावा आपको यहां पर इंग्लैंड वाली कंडीशंस ज्यादा नहीं देखने को मिलेगी। ये लॉर्ड्स या लीड्स की तरह नहीं है जहां पर पहले घंटे में गेंद काफी ज्यादा स्विंग होती है। ओवल की पिच पर आपको पेस और बाउंस मिलता है जिससे शॉट लगाना आसान हो जाता है।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम दूसरी बार फाइनल मैच खेल रही है और इस बार वो जरूर ट्रॉफी जीतना चाहेंगे।