टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) के फ्रंटफुट पर खेलने की समस्या को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली लगातार फ्रंटफुट पर खेलते रहते हैं फिर चाहे कुछ भी क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि जिस गेंद पर कोहली आउट हुए वो वास्तव में शॉर्ट बॉल थी।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बना पाए और सस्ते में आउट हो गए। विराट कोहली सिर्फ 14 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को स्लिप में कैच थमा बैठे। भारतीय टीम को उनसे रनों की उम्मीद थी लेकिन वो बिल्कुल भी इस पर खरा नहीं उतर पाए और सस्ते में आउट हो गए।
विराट कोहली को लेकर संजय मांजरेकर की प्रतिक्रिया
मांजरेकर के मुताबिक विराट कोहली ने फ्रंटफुट पर जाकर खुद अपने लिए दिक्कतें पैदा कर लीं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए, उसके बारे में काफी कुछ कहा गया। लेकिन मैंने जब पिच मैप को देखा तो गेंद वास्तव में आधी पिच पर डाली गई थी। ये एक शॉर्ट बॉल थी और अगर आप विराट कोहली के पोजिशन को देखें तो उनको लेकर पिछले कुछ साल से यही एक समस्या रही है कि कुछ भी हो जाए वो फ्रंट फुट पर रहते हैं।
आपको बता दें कि सुनील गावस्कर का भी मानना था कि अगर कोहली बैकफुट पर होते तो इस गेंद को अच्छी तरह से छोड़ सकते थे। उन्होंने कहा "अगर विराट कोहली बैकफुट पर खेलते तो फिर ज्यादा बेहतर तरीके से खेल सकते थे। चुंकि हर ओवर में दो ही बाउंसर डाला जा सकता है, इसलिए ज्यादातर बल्लेबाज फ्रंट फुट पर खेलते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि वो बैकफुट पर नहीं जा पाते हैं और खुद को वो मौका नहीं दे पाते हैं जहां से गेंद को छोड़ सकें। हां, ये मुश्किल गेंद थी क्योंकि विराट कोहली फ्रंटफुट पर काफी आगे निकल आए थे और आखिरी मौके पर अपना बल्ला पीछे नहीं कर पाए।"