WTC Final में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले ट्रैविस हेड की आई बड़ी प्रतिक्रिया, अपनी बल्लेबाजी को लेकर कही अहम बातें 

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल मैच में 209 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) जीत ली है। इस मैच की चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 444 रन चाहिए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 234 रनों पर ही समेट कर मैच और ट्रॉफी जीत ली। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में सबसे बड़े हीरो ट्रैविस हेड (Travis Head) रहे, जिन्हें खेल खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

ट्रैविस हेड डब्लूटीसी फाइनल के पहले दिन बल्लेबाजी के लिए तब आए थे जब ऑस्ट्रेलिया ने 76 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 285 रनों की साझेदारी की और सिर्फ 174 गेंदों पर 163 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी और साझेदारी की वजह से मैच में ऑस्ट्रेलिया को पकड़ बनाने में मदद मिली।

मुकाबले के बाद हेड ने कहा,

"यह जीत शानदार है। पिछले दो सालों में हमने काफी मेहनत की है। दो सालों में हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक रहा है। मैं सक्रिय होना चाहता था और अगर वो खराब गेंद डालें तो मैं उन पर रन बनाना चाहता था। अगर वो अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हैं, तो आप लंबे समय तक क्रीज़ पर बने रहने की कोशिश करते हैं। मेरी पारी के माध्यम से मेरी परीक्षा हुई थी। हमने एक साथ (स्मिथ के साथ) अच्छी बल्लेबाजी की।"

टेस्ट क्रिकेट में खुद को बेहतर करने, टीम में आने और फिर अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में बात करते हुए इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा,

"मुझे खुद पर हमेशा विश्वास था। यह बस मैदान पर जाकर उसे व्यक्त करने की बात थी। मुझे प्रथम श्रेणी क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में एक ब्लूप्रिंट खोजने में थोड़ा समय लगा। मैं हमेशा बदलाव करने के लिए तैयार रहा हूं। मैं हमेशा यह जानने के लिए प्रतिबद्ध रहा कि मुझे आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए। मैंने उन (बदलावों) पर काम भी किया। मैं टीम के लिए जितना संभव हो उतना सुसंगत रहने की कोशिश कर रहा हूं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications