वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर जीत लिया है। फाइनल मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में सिर्फ 234 रनों पर ऑलआउट करके मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस जीत का सबसे ज्यादा श्रेय ट्रैविस हेड (Travis Head) को दिया है, जिन्होंने पहले दिन ही भारत को गेम में काफी पीछे कर दिया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
डब्लूटीसी फाइनल खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान पैट कमिंस ने कहा,
"टॉस का सबसे ज्यादा फायदा हमें हुआ। हम निश्चित रूप से गेंदबाजी करने जा रहे थे। ट्रैविस और स्मिथ ने जिस तरह से खेला, उसने एक घबराहट वाली सुबह के बाद हम सभी को थोड़ा आराम दिया। इस पूरे अभियान के दौरान ट्रैविस शानदार रहे। वह हमेशा गेंदबाजों पर वापस दबाव डालते हैं।"
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा,
"हम पहले दिन खेल में सबसे आगे रहे, खासतौर पर उन दोनों (स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड) की वजह से। कभी-कभी हम उतने अच्छे नहीं रहे, लेकिन जब इस मैच की बात होगी तो कहा जाएगा कि हमने सच में अच्छा खेला। मुझे लगा कि हम कुछ दिन पहले ही मैच जीत सकते थे, लेकिन हमने भारत को थोड़ा करीब आने दिया। हम मैच के ज्यादातर भागों पर पूरे नियंत्रण में थे। स्कॉट बोलैंड अब मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और वह मेरे पसंदीदा बने रहेंगे। सभी ने अपनी भूमिका निभाई। हम सभी के लिए अब थोड़ा आराम का समय है। ऐसे में एशेज पर अपना ध्यान केंद्रित करने से पहले हम कुछ दिनों के लिए इसका (जीत का) स्वाद चखेंगे।"
बता दें कि, इस फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, लेकिन उन्होंने 469 रन बना दिए। उस स्कोर के जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 296 रन ही बना पाई और 173 रनों से पीछे रह गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन ही बना पाई।