क्‍या WTC Final में विराट कोहली का विकेट ले पाओगे? कीवी गेंदबाज ने दिया ये जवाब

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली आधुनिक युग के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक हैं और उनका विकेट लेना किसी भी गेंदबाज के लिए सपने से कम नहीं हैं। साउथैम्‍प्‍टन में होने वाले बहुप्रतीक्षित विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी से एक फैन ने सवाल पूछा कि क्‍या वो भारतीय कप्‍तान का विकेट ले पाएंगे? बता दें कि न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी से विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्‍मीद की जा रही है।

बहरहाल, एक फैन ने एयरपोर्ट पर साउदी के साथ सेल्‍फी लेने की कोशिश की और यह सवाल पूछा। साउदी इस सवाल को सुनकर थोड़ा हिचकिचाए, लेकिन फिर सवाल का जवाब दिया। साउदी ने कहा कि कोहली का विकेट लेना शानदार होगा। ध्‍यान दिला दें कि टिम साउदी ने तीन टेस्‍ट में विराट कोहली को दो बार अपना शिकार बनाया है। तेज गेंदबाज ने सबसे पहले 2012 में बेंगलुरु टेस्‍ट में कोहली को आउट किया था, जब भारतीय बल्‍लेबाज ने 103 रन बनाए थे।

फिर दो साल बाद ऑकलैंड टेस्‍ट में कोहली को साउदी ने पीटर फुल्‍टन के हाथों कैच आउट कराया था। तब कोहली महज 4 रन बनाकर आउट हुए थे। वैसे, सफेद गेंद क्रिकेट में साउदी का विराट कोहली के खिलाफ रिकॉर्ड अच्‍छा है और वह उससे विश्‍वास हासिल करना चाहेंगे। वनडे में साउदी ने कोहली को 6 बार अपना शिकार बनाया है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में साउदी ने दो बार कोहली को आउट किया।

कोहली बनाम साउदी मुकाबला दिलचस्‍प होगा

दोनों ही क्रिकेटर्स विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी टीम के महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं। साउदी पहले भी कोहली के विकेट का स्‍वाद चख चुके हैं और वह पिच व परिस्थिति का फायदा उठाकर एक बार फिर भारतीय कप्‍तान को चिंतित करना चाहेंगे। कोहली बनाम साउदी मुकाबले पर निश्चित ही फैंस की नजरें होंगी।

बहरहाल, बता दें कि भारतीय कप्‍तान विराट कोहली 19 मई को बीसीसीआई के बायो-बबल से मुंबई में जुड़ेंगे और 10 दिनों तक पृथकवास में रहेंगे। इसके बाद 2 जून को वह भारतीय टीम के साथ इंग्‍लैंड रवाना होंगे। इंग्‍लैंड में भारतीय खिलाड़ी 10 दिन पृथकवास में रहेंगे और 12 जून से विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटेंगे। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 18-22 जून तक साउथैम्‍प्‍टन में आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।

Quick Links