ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में दूसरी पारी में इनिंग डिक्लेयर करने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अभी अपनी पारी घोषित नहीं करेगा। स्टार्क के मुताबिक अभी इस टेस्ट मैच में काफी समय बचा हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में काफी आगे है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 296 रनों की हो चुकी है। कैमरन ग्रीन और मार्नस लैबुशेन क्रीज पर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि खेल के चौथे दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर एक बड़ा टार्गेट भारतीय टीम के सामने रखा जाए। वहीं भारतीय टीम की कोशिश होगी कि ऑस्ट्रेलिया की पारी को जितना जल्द हो सके समेटा जाए, ताकि ज्यादा बड़ा टार्गेट ना मिले।
हम अभी भी बल्लेबाजी करने वाले हैं - मिचेल स्टार्क
तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिचेल स्टार्क ने बताया कि कंगारू टीम अभी बल्लेबाजी करती रहेगी। उन्होंने कहा,
मैंने इस बारे में अभी तक पैट कमिंस से कोई बात नहीं की है, तो मुझे पता नहीं है और मुझे कोई डिसीजन भी नहीं लेना है। हालांकि मुझे लगता है कि हम लगातार बैटिंग करते रहेंगे। अभी भी दो दिन का खेल बाकी है। मौसम अच्छा रहा है और मुझे लगता है कि कल गर्म रहेगा। उम्मीद है पिच से और मदद मिलेगी लेकिन मुझे जहां तक पता है, हम अभी भी बल्लेबाजी करने वाले हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि भारत के सामने एक बड़ा टार्गेट रखा जाए, ताकि उनके जीतने की संभावना ज्यादा रहे। इसके लिए मार्नस लैबुशेन और कैमरन ग्रीन को बड़ी पारी खेलनी होगी।