न्यूजीलैंड ने साउथैम्पटन में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में भारत को आठ विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली पहली टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने खराब मौसम से प्रभावित मैच के छठे दिन यानि रिज़र्व डे में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाये, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाये। दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 170 रन बनाकर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 139 रनों के लक्ष्य को सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आइये नज़र डालते हैं WTC Final में बने प्रमुख आंकड़ों पर
# न्यूजीलैंड की टीम पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनी। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने सिर्फ दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता। इससे पहले 2000 में आईसीसी नॉक आउट के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को ही हराकर ख़िताब जीता था।
# वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 12 मैच जीते, वहीं दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा आठ-आठ मैच गंवाए। बांग्लादेश की टीम एकमात्र ऐसी टीम रही जिन्होंने एक भी मैच नहीं जीता।
# भारतीय टीम ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत ने 2014 वर्ल्ड टी20 फाइनल, 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2016 वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला।
# वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप - ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन ने सबसे ज्यादा 1675 रन बनाये, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए।
# काइल जेमिसन को मैच में 7 विकेट लेने और 21 रनों की तेज पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया।
# केन विलियमसन (52*) - आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले कप्तान।
# मोहम्मद शमी (4/76) - आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज।
# इशांत शर्मा (46) - इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, इशांत ने कपिल देव (43) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा इशांत शर्मा भारत से बाहर 200 विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज बने।
# काइल जेमिसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रिकॉर्ड 5 बार एक पारी में 5 विकेट लिए।
# न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ चौथी बार मैच के सभी 20 विकेट लिए।
# भारतीय टीम ने 2003 वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है।
यह भी पढ़ें - ICC टेस्ट चैंपियनशिप: सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी