ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला (WTC Final) खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अपनी पकड़ मजबूत करती नजर आ रही है। इसका सबसे ज्यादा श्रेय उसके बल्लेबाजों को जाता है, जिन्होंने मुश्किल हालातों में जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ 163 रनों की पारी खेली, जबकि टेस्ट फॉर्मेट में माहिर माने जाने वाले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी एक बेहतरीन शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की।
स्टीव स्मिथ ने मुकाबले के लिए पहले दिन काफी धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की थी और फिर कुछ बेहतरीन शॉट खेले थे। पहले दिन वह 95 रन बनाकर नाबाद लौटे थे लेकिन दूसरे दिन के खेल के पहले ही ओवर में उन्होंने दो चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया। स्मिथ के करियर का यह 31वां टेस्ट शतक रहा। उन्होंने 268 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ
अपने इस जबरदस्त शतक की बदौलत दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया है और अब खुद तीसरे स्थान पर आ गए हैं। हेडन के नाम 30 टेस्ट शतक हैं, जबकि स्मिथ के 31 शतक हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे ऊपर हैं। उनके नाम 41 शतक दर्ज हैं। उनके बाद पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का नंबर आता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 टेस्ट शतक बनाये हैं। स्मिथ के पास आगामी कुछ पारियों में वॉ से आगे निकलने का मौका रहेगा।
स्मिथ ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में जो रुट की भी बराबरी कर ली है। अब इन दोनों ही बल्लेबाजों के नाम 9-9 शतक दर्ज हैं।