पाकिस्तान की जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, इंग्लैंड को लगा झटका; भारत का दबदबा 

पाकिस्तान ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया (Photo Credit_X/@Rnawaz31888)
पाकिस्तान ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया (Photo Credit_X/@Rnawaz31888)

ICC World Test Championship points table update: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को रावलपिंडी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 9 विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 2021 के बाद अपनी सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती है। रावलपिंडी में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में सिर्फ 112 रन के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया और उन्हें जीत के लिए 36 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया है।

पाकिस्तान की जीत के बाद WTC प्वॉइंट्स टेबल का हाल

पाकिस्तान की इस धमाकेदार सीरीज जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंटस टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जहां पाकिस्तान की टीम ने अपनी स्थिति में कुछ सुधार किया है। पाकिस्तान की 10 मैचों में यह चौथी जीत है और वो अब 33.33 PTC के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गया है।

वहीं इंग्लिश टीम की हालात खराब होती जा रही है। उनके खाते में अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में 19 मैच में 9 जीत और और 9 हार हैं, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम 40.79 PTC के साथ छठे पायदान पर है। इंग्लैंड के लिए अब फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है।

टीम इंडिया पहले नंबर पर काबिज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र के मौजूदा हालात की बात करें तो भारतीय टीम टॉप पर बनी हुई है। भारत ने 12 मैच में 8 मैच जीते हैं तो सिर्फ 3 मैच हारे हैं। भारत का 68.06 PTC है, तो वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है। कंगारू टीम का 62.50 PTC है। तीसरे स्थान पर 9 मैच में 5 जीत के साथ श्रीलंका की टीम है, उसका PCT 55.56 है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम 47.62 PTC के साथ चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड 5वें नंबर पर है। कीवी टीम ने 9 में से 4 मैच जीते हैं तो वहीं 5 मैच हारे हैं, उनके 44.44 PTC है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications