WTC 2025-27 Points Table Update after ENG vs IND 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से रौंद दिया है। इस तरह टीम इंडिया ने लीड्स टेस्ट गंवाने के बाद सीरीज में शानदार कमबैक किया है। यह पहला मौका है, जब टीम इंडिया ने एजबेस्टन में टेस्ट मुकाबला जीता है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चरण में जीत का खाता खोल लिया है।
इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रन का बड़ा टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम 271 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से इस जीत के हीरो कप्तान शुभमन गिल रहे, जिन्होंने पहली पारी में डबल सेंचुरी और दूसरी पारी में शतक लगाया। भारत की इस जीत से इंग्लैंड को WTC के पॉइंट्स टेबल में तगड़ा नुकसान हुआ है। वहीं, इंडियन टीम की बल्ले-बल्ले हो गई है।
WTC के पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड से आगे निकली टीम इंडिया
दरअसल, इस बड़ी हार के चलते अब इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर से खिसक कर सीधा चौथे पायदान पर पहुंच गई है। WTC के इस चरण में इंग्लैंड ने दो मैच खेले हैं और एक में जीत हासिल की है। उसके 12 पॉइंट्स हैं और जीत प्रतिशत 50 है। टीम इंडिया लीड्स टेस्ट हारने के बाद पांचवें नंबर पर थी। एजबेस्टन टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम तीसरे पायदान पर काबिज हो गई है। इंग्लैंड की तरह टीम इंडिया के भी 12 पॉइंट्स हैं और जीत प्रतिशत 50 है।
इंग्लैंड की हार से श्रीलंकाई टीम को बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, श्रीलंका की टीम अब दूसरे नंबर पर आ गई है, जो पहले तीसरे नंबर पर थी। श्रीलंका ने अब तक दो मैचों में एक जीत दर्ज की है और एक में उसे हार नसीब हुई है। उसके 16 अंक हैं और 66.67 जीत प्रतिशत।
बांग्लादेशी की टीम पांचवें नंबर पर आ गई है। वहीं, टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई टीम काबिज है, जिसने एक मैच खेला और उसमें जीत हासिल की थी। उसका जीत प्रतिशत 100 है और अंक 16 हैं। वेस्टइंडीज का अभी जीत का खाता नहीं खुला है, जो छठे नंबर पर है।