IND vs AUS: भारतीय दल में बड़ा बदलाव, धाकड़ गेंदबाज हुआ बाहर; इस प्लेयर को मिला मौका

Photo Credit: BCCI Website and Yash Dayal Instagram Snapshots
Photo Credit: BCCI Website and Yash Dayal Instagram Snapshots

Yash Dayal Included in Reserve Players In BGT: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए। टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से पर्थ टेस्ट से बाहर भी हो गए हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि तेज गेंदबाज खलील अहमद चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया से वापस लौट आए हैं। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया था। अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर यश दयाल को शामिल किया गया है।

Ad

बता दें कि यश दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में ही हुई सीरीज में भी वह बेंच पर बैठे नजर आए थे। सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद यश दक्षिण अफ्रीका से पर्थ पहुंचे हैं। अगर कोई गेंदबाज चोटिल हो जाता है, तो उसकी जगह यश टीम इंडिया के मुख्य स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।

खलील अहमद हुए चोटिल

रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को अज्ञात चोट की वजह से भारत वापस आना पड़ा। वह नेट्स में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

स घटनाक्रम से अवगत बीसीसीआई सूत्र ने बुधवार को पीटीआई को बताया, 'यह विकल्प की तरह है, क्योंकि टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहिए। यश दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था। खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था।'

Ad

यह स्पष्ट नहीं है कि खलील अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेल पाएंगे या नहीं। वहीं, खलील आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी शामिल होंगे, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने उनको रिलीज कर दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि ऑक्शन में कौन सी फ्रेंचाइजी खलील पर दांव लगाती हुई नजर आती है।

पर्थ से शुरू होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का महासंग्राम

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार चार की बजाय पांच मुकाबले खेले जाने है। पहला मैच पर्थ में खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होगी। दोनों ही टीमों की कोशिश पहले मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी, ताकि विरोधी टीम दबाव में आ सके।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications