Ravichandran Ashwin 200 Wicket in WTC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें होंगी। दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएंगी, क्योंकि दोनों टीमें फाइनल में जगह पक्की करने की रेस में बरकरार हैं। सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाना वाले मैच से होगा। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास एक महारिकॉर्ड बनाने के बेहतरीन मौका होगा।
WTC में 200 विकेट पूरे करने के लिए रविचंद्रन अश्विन को चाहिए इतने विकेट
BGT में रविचंद्रन अश्विन की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। उनका अनुभव टीम के काफी काम आएगा। भारत ने जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 12 विकेट हासिल किए थे। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि अश्विन अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने में जरूर कामयाब होंगे।
दाएं हाथ के स्पिनर अश्विन के पास बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। दरअसल, उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 200 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 6 विकेट और हासिल करने हैं। अगर वह इस कारनामे को करने में सफल रहते हैं, तो वो WTC में 200 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
अश्विन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 40 मैचों में 21.32 की औसत से 194 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान अश्विन 11 बार पांच विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन का नाम आता है। उन्होंने 43 मैचों में 26.70 की औसत से 187 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान वह 10 बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए हैं।
BGT में ये दोनों ही गेंदबाज आमने-सामने होंगे। अब देखने वाली बात होगी कि इनमें से सबसे पहले कौन सा खिलाड़ी इस माइलस्टोन को हासिल करने में सफल होता है। लियोन का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि वह घरेलू कंडीशंस का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।