यश दयाल ने यौन शोषण मामले में तोड़ी चुप्पी, RCB के गेंदबाज ने गिरफ्तारी से पहले किया बड़ा पलटवार

Neeraj
2025 IPL - Delhi Capitals v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
2025 IPL - Delhi Capitals v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty

Yash Dayal accused Ghaziabad girl for Theft: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग के चैंपियन बने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल फिलहाल मुश्किलों में हैं। बीते सोमवार को उनके खिलाफ गाजियाबाद की एक महिला ने यौन उत्पीड़न और शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। FIR दर्ज हो जाने के बाद दयाल काफी संकट में थे और अब उन्होंने इस मामले को लेकर एक बड़ा एक्शन लिया है। दयाल ने भी उस लड़की पर चोरी और धोखेबाजी के आरोप लगाए हैं और इसके साथ ही प्रयागराज पुलिस को उसके खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

Ad

एनडीटीवी के मुताबिक प्रयागराज पुलिस को दिए गए तहरीर में दयाल ने कहा है कि इस लड़की ने उनका आईफोन और लैपटॉप चोरी कर लिया था। इसके अलावा अपने परिवार के लोगों के इलाज और अन्य कामों के लिए उनसे कई बार पैसे उधार लिए हैं। दयाल ने यह भी आरोप लगाया कि इस लड़की ने शॉपिंग करने के नाम पर भी उनसे काफी पैसे लिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि जब-जब उसने पैसे लिए तो वापस करने का वादा तो किया लेकिन उनके पैसे वापस नहीं आए। तहरीर देकर प्रयागराज पुलिस को उन्होंने लड़की के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए कहा है।

दयाल ने जो तहरीर दी है उसमें लड़की, उसके परिवार के दो लोग और अन्य कुछ लोगों पर FIR दर्ज करने की मांग की गई है। जहां लड़की ने FIR दर्ज करवाते समय दयाल पर हिंसक होने का भी आरोप लगाया था और दावा किया था कि उसके पास सारे सबूत मौजूद हैं। वहीं अब दयाल ने भी तहरीर देते हुए यह कहा है कि उनके पास लड़की द्वारा चोरी किए गए सामानों और लिए गए पैसों के सबूत मौजूद हैं। फिलहाल प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज तो नहीं की है पर दोनों तरफ से मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद अब इस केस में नया मोड़ आ चुका है। पुलिस के पास जाने से पहले लड़की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट और स्टोरी के द्वारा दयाल पर यह सारे आरोप लगाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications