यशस्वी जायसवाल ने छुआ रनों का अम्बार, साल 2024 में कोई भी बल्लेबाज आसपास भी नहीं

Photo Credit: X@cricket0addicts
Photo Credit: X@cricket0addicts

Yashasvi Jaiswal Completes 1000 Runs in 2024: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल श्रीलंका (SL vs IND) के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। दरअसल, जायसवाल 2024 में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाबले से पहले इस आंकड़े को छूने के लिए जायसवाल को सिर्फ 7 रन की दरकार थी और उन्होंने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर एक हजार रन पूरे किए।

2024 में एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

22 वर्षीय बल्लेबाज ने इस साल टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल को मिलकर कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63.93 की औसत से 1024 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में श्रीलंका के कुसल मेंडिस दूसरे नंबर पर हैं। मेंडिस ने 26 मैचों में 32.88 की औसत से 888 रन बनाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान हैं। उन्होंने 25 मैचों में 33.76 की औसत से 844 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस साल अपने एक हजार रन पूरे करने के लिए अभी 67 रन की जरूरत है, जो लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

गौरतलब हो कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में जायसवाल ने 15 गेंद में 30 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे।

टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी मात

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सुर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम की ओर से एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। बारिश का खलल पड़ने की वजह से मैच 45 मिनट देरी से शुरू हुआ था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 161/9 का स्कोर खड़ा किया था। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के पहले ही ओवर में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दी और खेल 70 मिनट तक रुका रहा। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम लागू और टीम इंडिया को जीत के लिए 8 ओवरों में 78 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने 6.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications