यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट में बने सिक्सर किंग; तोड़ा न्यूजीलैंड के दिग्गज का रिकॉर्ड

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 2 - Source: Getty

Yashasvi jaiswal made record of most sixes in a calendar year in Tests: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। दूसरे दिन टीम इंडिया की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और भारत की दूसरी पारी में ओपनिंग बल्लेबाजों ने जबरदस्त शुरुआत दिलाने का काम किया। इस दौरान युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकलम को पीछे छोड़ दिया।

एक कैलेंडर वर्ष में लगाए सबसे ज्यादा छक्के

यशस्वी जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष के दौरान सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ दो बड़े हिट की जरूरत थी। वह पर्थ टेस्ट की पहली पारी में चूक गए थे लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में सफलता हासिल की और जैसे ही दो छक्के लगाए ब्रेंडन मैकलम का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैकलम ने साल 2014 में 33 छक्के लगाए थे और अब जायसवाल 34 छक्कों के साथ उनसे आगे निकल गए हैं। यशस्वी ने भारत की दूसरी पारी के दौरान इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया। उन्होंने 52वें ओवर में नाथन लियोन के खिलाफ 100 मीटर के आसपास का छक्का लगाया और इतिहास रच दिया। इस साल अभी जायसवाल को कुछ और टेस्ट खेलने हैं, ऐसे में उनके पास 50 छक्के के आंकड़े को भी पूरा करने का मौका होगा।

शतक के करीब यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल इस साल शानदार फॉर्म में हैं और उनसे ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी काफी उम्मीदें हैं। हालांकि, पर्थ टेस्ट की पहली पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, जिसकी वजह से कुछ फैंस ने उनकी काबिलियत पर सवाल उठाया था लेकिन इस बल्लेबाज ने दूसरी पारी में उन सभी का मुंह बंद करने का काम किया है। जायसवाल ने बेहद संयम के साथ बल्लेबाजी की और 193 गेंदों में 90 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। तीसरे दिन भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि यह बल्लेबाज अपनी पारी को तीन अंकों के स्कोर में तब्दील करे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications