Yashasvi Jaiswal completes fifty in Chennai Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत गुरुवार (19 सितंबर) से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की शुरुआत हुई। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है, जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को शुरुआत झटके दिए और पहला सत्र अपने नाम किया। हालांकि, तीन अहम विकेट गंवाने के बावजूद टीम इंडिया के लिए एक छोर से रन बनाने का काम यशस्वी जायसवाल ने किया और उन्होंने दूसरे सत्र की शुरुआत में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला
टॉस हारने के बाद, भारत की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ी सिर्फ 6-6 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, शुभमन गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद, यशस्वी जायसवाल ने अच्छे से मोर्चा संभाला और ऋषभ पंत के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 96 तक पहुंचा दिया। हालांकि, पंत दूसरे सत्र की शुरुआत में आउट हो गए लेकिन जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 95 गेंद खेली और आठ चौके भी जड़े।
चेन्नई टेस्ट से पहले मीडिया रिपोर्ट्स थीं कि यशस्वी जायसवाल नेट्स में काफी संघर्ष करते नजर आए और टीम इंडिया की चिंता बढ़ सकती है। लेकिन मुकाबले में इस युवा बल्लेबाज ने बिलकुल भी निराश नहीं किया और अपनी शानदार लय दिखाई। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने जमकर रनों की बारिश की थी और दो दोहरे शतक भी जड़े थे।
यशस्वी जायसवाल ने बेन डकेट को छोड़ा पीछे
अपनी पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के बेन डकेट को भी पीछे छोड़ दिया। एक समय यशस्वी टॉप पर थे लेकिन फिर बीच में टीम इंडिया ने टेस्ट मैच नहीं खेले और जायसवाल तीसरे स्थान पर खिसक गए थे। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जायसवाल ने जैसे ही अपनी पारी का पहला रन बनाया, वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए, क्योंकि डकेट के 1028 रन थे और वो जायसवाल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मौजूद थे। अब भारतीय बल्लेबाज सिर्फ जो रुट से पीछे है, जिनके नाम 16 मैच की 29 पारियों में 1398 रन दर्ज हैं।