इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली को पीछे छोड़ने का है मौका

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
जायसवाल और कोहली प्रैक्टिस सेशन के दौरान

Yashasvi Jaiswal Can Break Virat Kohli Big Record: यशस्वी जायसवाल का जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू हुआ है, वो एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते चले जा रहे हैं। अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर जायसवाल भारत की टेस्ट और वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिलना तय है। इस सीरीज में जायसवाल ओपनर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज जायसवाल के पास इस सीरीज में विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा।

Ad

विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जायसवाल

दरअसल, इस सीरीज में जायसवाल के पास अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे तेज 1000 रन पूरे करना का अवसर होगा। जायसवाल ने अब तक खेले 23 मैचों में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। वह टी20 में 1 हजार रन के आंकड़े को छूने से 277 रन दूर हैं।

जायसवाल अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले 4 मैचों में 1000 रन पूरे करने में सफल हो जाते हैं, तो वो भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। T20I में सबसे तेज 1 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं, उन्होंने 27 पारियों में इस कारनामे को करके दिखाया था।

Ad

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल हैं। उन्होंने 29 पारियों को इस उपलब्धि को हासिल किया था। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (31 पारी) और चौथे नंबर रोहित शर्मा (40 पारी) काबिज हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई टीम की घोषणा 12 जनवरी यानी रविवार को करेगा। कई प्रमुख खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए रेस्ट देने की भी खबर सामने आ रही है।

टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में होना है। वहीं, तीसर मुकाबले का आयोजन 28 जनवरी को राजकोट में होगा। चौथा और पांचवां मैच क्रमश: 31 जनवरी और 2 फरवरी को होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications