Yashasvi Jaiswal Breaks 51 Years Old Myth by Indian Opener in Manchester: भारतीय क्रिकेट टीम को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अभी पहली टेस्ट जीत का इंतजार रहा है। वहीं इस मैदान पर टीम के साथ-साथ भारतीय ओपनर्स का रिकॉर्ड भी पिछले 51 सालों में कुछ खास नहीं रहा था। 1974 में सुनील गावस्कर आखिरी ऐसे भारतीय ओपनर थे जिन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में 101 रन की पारी खेली थी। उसके बाद 51 साल का इंतजार करना पड़ा। अब 2025 में यशस्वी जायसवाल इस मैदान पर फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले पहले ओपनर बने हैं।यशस्वी को इंग्लैंड पसंद है...यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर का यह 12वां अर्धशतक रहा है। उन्होंने इस सीरीज में अपना तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया। इससे पहले लीड्स टेस्ट में शतक और एजबेस्टन की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने अपने 1000 टेस्ट रन 9वें मुकाबले में ही पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच से पहले तक 8 मुकाबलों में उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। 214 अंग्रेज टीम के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर रहा है।सचिन तेंदुलकर की राह पर जायसवाल!अगर आपको टेस्ट क्रिकेट में 23 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों का नाम बताएं तो सचिन तेंदुलकर 3617 रन इस उम्र तक टेस्ट क्रिकेट में बना चुके थे। वहीं इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरे यशस्वी जायसवाल अर्धशतक लगाकर अभी तक 2086 रन बना चुके हैं। यानी वह सचिन तेंदुलकर की राह पर जरूर हैं, मगर दोनों के रनों में काफी अंतर है।यशस्वी जायसवाल के मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो लीड्स में उन्होंने 101 रन बनाकर सीरीज का आगाज किया था। दूसरी पारी में फिर उन्होंने सिर्फ 4 रन का योगदान दिया। उसके बाद एजबेस्टन में भारतीय ओपनर ने 87 और 28 रनों का योगदान दिया और यह मुकाबला भी भारत ने जीतकर इतिहास रचा। लॉर्ड्स टेस्ट उनके लिए खास नहीं रहा और वह सिर्फ 13,0 रन ही बना पाए। अब मैनचेस्टर में उन्होंने 58 रनों का पहली पारी में योगदान दिया है।