5 बल्लेबाज जिन्होंने करियर के पहले 10 टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

yashasvi jaiswal among 5 cricketer most runs in career first 10 test matches
सर डॉन ब्रैडमैन और टीम इंडिया के खिलाड़ी (Photo Credit: X/@ICC, @BCCI)

5 batters with Most Runs in career's first 10 Test Matches: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कई शानदार बल्लेबाज देखने को मिले हैं, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है। अपने देश के लिए टेस्ट मुकाबला खेलना जाहिर तौर पर हर खिलाड़ी का सपना होता है, जिसमें कुछ कामयाब रहते हैं और कुछ नहीं। इस बीच भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में शामिल एक युवा बल्लेबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है। इस दौरान वह करियर के शुरुआती 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाजों में शामिल हो गया है।

हम बात कर रहे हैं युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की। यशस्वी ने साल 2023 में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से वह लगातार भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं। यशस्वी बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 10वां मुकाबला खेल रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 56 और 10 का स्कोर बनाया। अपने इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने खास लिस्ट में जगह बना ली।

इन 5 बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं करियर के पहले 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा रन

5. मार्क टेलर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क टेलर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। मार्क ने अपने शुरुआती 10 मैचों में कुल 1088 रन बनाए थे। मार्क ने अपने करियर में 104 टेस्ट मैचों में 43.49 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 7525 रन बनाए।

4. यशस्वी जायसवाल

सूची में शामिल इकलौते एशियाई खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने हालिया तौर पर मार्क टेलर को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है। यशस्वी ने अपने 10 टेस्ट मैचों में 1094 रन बनाए हैं। वह मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

3. जॉर्ज हेडली

पूर्व कैरेबियाई क्रिकेटर जॉर्ज हेडली ने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती 10 मैचों में 1102 रन बनाए थे। हेडली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 22 मुकाबले खेलते हुए 60.83 की औसत से कुल 2190 रन बनाए, जिसमें 10 शतक भी शामिल हैं।

2. एवर्टन वीक्स

वेस्टइंडीज के लिए 48 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले एवर्टन वीक्स के नाम टेस्ट करियर में कुल 15 शतक की बदौलत 4455 रन दर्ज हैं। इस दौरान एवर्टन ने अपने टेस्ट करियर के पहले 10 मैचों में 1125 रन बनाए थे।

1. डोनाल्ड ब्रैडमेन

डॉन ब्रैडमैन के नाम से मशहूर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। ब्रैडमैन ने अपने करियर के शुरुआती 10 टेस्ट मैचों में कुल 1446 रन बनाए थे। वहीं, ब्रैडमैन के नाम टेस्ट करियर में 52 मैचों में 99.94 की औसत से कुल 6996 रन दर्ज हैं। ब्रैडमैन का नाम शानदार रिकॉर्ड के चलते आज भी याद किया जाता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications