Yashasvi Jaiswal Could Be Picked For Champions Trophy : भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब वनडे में भी अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं। यशस्वी जायसवाल को अभी तक टेस्ट और टी20 में भारत के लिए खेलने का मौका मिला है लेकिन वनडे में एक भी मैच उन्होंने नहीं खेला है। हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है।
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत के लिए शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने ओपन किया था और ईशान किशन बैकअप ओपनर थे। इस बार ईशान किशन नहीं हैं तो उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किए जाने की चर्चा चल रही है। यशस्वी जायसवाल का परफॉर्मेंस टी20 में अच्छा रहा है और टेस्ट मैचों में भी वो कई अच्छी पारियां खेल चुके हैं। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट को उनके ऊपर काफी भरोसा हो गया है। ऐसे में यशस्वी जायसवाल का चयन चैंपियंस ट्रॉफी और उससे पहले इंग्लैंड सीरीज के लिए हो सकता है।
यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मिल सकती है जगह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बैकअप ओपनर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा खबर यह भी है कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड सीरीज से रेस्ट दे दिया गया है ताकि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट रहें। जबकि मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं शामिल किया जाएगा और उन्हें केवल वनडे सीरीज के लिए ही टीम में जगह मिलेगी।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी वजह से टीम इंडिया को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं कि किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। अभी तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर सबकी निगाहें थीं लेकिन इस सीरीज में भारतीय टीम को मिली करारी हार के बाद अब सारा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर आ गया है।