Yashasvi Jaiswal Wants To Play For Mumbai: भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कुछ समय पहले फैसला लिया था कि वह मुंबई का साथ छोड़ देंगे और गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे। उन्होंने टीम बदलने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC की भी मांग की थी, जिसे बाद में स्वीकार भी कर लिया गया था। वहीं अब जायसवाल ने यू-टर्न ले लिया है और उन्होंने एमसीए से मुंबई के लिए खेलते रहने का अनुरोध किया है। जायसवाल का मामला एमसीए द्वारा लगभग दो सप्ताह बाद होने वाली अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में उठाया जाएगा।
यशस्वी जायसवाल ने फैसले को बदलने के पीछे परिवार का दिया हवाला
बाएं हाथ के ओपनर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को लिखे पत्र में कहा कि वह गोवा जाने और राज्य के लिए खेलने की योजना बना रहे थे क्योंकि उनका परिवार वहां जा रहा था, लेकिन योजना बदल गई। एक महीने से थोड़ा ज़्यादा समय पहले, जायसवाल ने एमसीए से गोवा जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने के लिए कहा था, जो एमसीए ने उन्हें दे दिया था लेकिन अब इस खिलाड़ी ने राज्य संघ से इसे वापस लेने को कहा है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए एमसीए के सचिव अभय हड़प ने कहा कि उसने हमारे लिए एक पत्र लिखा है, लेकिन हम इस पर निर्णय लेने के लिए किसी जल्दबाजी में नहीं हैं क्योंकि अगले घरेलू सत्र के लिए अभी समय है। जायसवाल ने कहा है कि उसने ना तो बीसीसीआई के साथ और ना ही गोवा (क्रिकेट संघ) के साथ वो एनओसी प्रस्तुत किया है।
IPL 2025 में यशस्वी जायसवाल ले रहे थे हिस्सा
यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन शुक्रवार सुबह भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के बीच टूर्नामेंट निलंबित कर दिया गया। आईपीएल के बाद, जायसवाल का अगला असाइनमेंट इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जहां पहला टेस्ट 20 जून को शुरू होने वाला है।
उन्होंने आईपीएल 2025 में आरआर के लिए सभी 12 मैच खेले और 473 रन बनाकर उनके टॉप स्कोरर रहे। इस दौरान उन्होंने 43 की औसत और 154.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। हालांकि, उनकी टॉप 4 की रेस से बाहर हो गई थी।