Yashasvi Jaiswal sledge Sam Konstas in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहा पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच काफी तगड़े माहौल में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच कहासुनी हुई थी। इसकी अगली ही गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद कोंस्टास को तगड़ा रिएक्शन दिया था। अब दूसरे दिन के खेल के दौरान एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी कोंस्टास के पीछे पड़े। यशस्वी जायसवाल ने कोंस्टास को हिंदी में स्लेज किया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
विकेट के पीछे फील्डिंग कर रहे जायसवाल ने जब देखा कि कोंस्टास लगातार बीट हो रहे हैं तो उन्होंने इस दौरान उन्हें स्लेज किया। जायसवाल ने कहा, "क्या हो गया शॉट नहीं दिख रहे क्या? ओए कोंटास। शॉट नहीं लग रहे क्या अभी।"
पहले दिन नाबाद रहने वाले कोंस्टास दूसरे दिन काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। जहां पूरी भारतीय टीम लगातार उन्हें स्लेज कर रही थी तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें रन बनाने का एकदम मौका नहीं दिया। कोंस्टास केवल 23 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। उनका कैच जायसवाल ने ही पकड़ा था।
डेब्यू टेस्ट से ही लगातार चर्चा में हैं सैम कोंस्टास
मेलबर्न टेस्ट में ही अपना डेब्यू करने वाले कोंस्टास पहले मैच से ही चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। मेलबर्न में विराट कोहली ने उनसे कंधा टकरा दिया था जिसको लेकर खूब बवाल मचा था। अपने पहले ही टेस्ट मैच में कोंस्टास ने भी खूब जमकर भारतीय खिलाड़ियों की स्लेजिंग की और लगातार टकराते हुए दिखाई दिए। सिडनी टेस्ट में भी कोंस्टास कई बार बिना जरुरत के भी भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ते हुए नजर आए। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मैनेजमेंट ने उन्हें यह सब करने के लिए खुली छूट दे रखी है।
हालांकि, सिडनी टेस्ट में उनका ये दांव उनके ऊपर ही उल्टा पड़ता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बुमराह को ट्रिगर करने की जो कोशिश की थी उसे दौरान उन्होंने पूरी भारतीय टीम को ही ट्रिगर कर दिया। यही कारण था कि उनकी छोटी सी पारी में भी उनके लिए क्रीज पर खड़ा होना पहाड़ चढ़ने सामान बना दिया गया था।