MI की खिलाड़ी अब इस टीम के लिए खेलते आएगी नजर, कप्तान का नहीं हुआ चयन 

Photo Credit: Mumbai Indians Instagram
Photo Credit: Mumbai Indians Instagram

WBBL 2024 Indian Players: रविवार को मेलबर्न में बिग बैश लीग 2024 के ड्राफ्ट की शुरुआत विमेंस बिग बैश लीग के आगामी सीजन के रिटेंशन और चयन की प्रक्रिया के साथ हुई। WBBL के आगामी सीजन से पहले सभी आठ फ्रेंचाइजी अपनी टीम को अंतिम रूप देने का प्रयास कर रही हैं। ड्राफ्ट में छह भारतीय खिलाड़ियो का भी चयन हुआ है।

स्मृति मंधाना को ड्राफ्ट से पहले ही एडिलेड स्ट्राइकर्स ने किया साइन

भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृती मंधाना को डिफेंडिंग चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स ने प्री-साइन करते हुए अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया था। इससे पहले वह WBBL में तीन अन्य टीमों का हिस्सा रह चुकी हैं। मंधाना के अलावा बाकी पांच भारतीय खिलाड़ियों का चयन ड्राफ्ट में हुआ। दयालन हेमलता को पर्थ स्कॉचर्स की टीम ने पिक किया है। वहीं, शिखा पांडे ब्रिसबेन हीट की टीम का हिस्सा बनी हैं। बाएं हाथ की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया दीप्ति शर्मा को मेलबर्न स्टार्स ने पिक किया था। विस्फोटक बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिक्स ब्रिसबेन हीट का प्रतिनिध्त्व करती नजर आएंगी।

WBBL 2024 में सभी 8 टीमों द्वारा ड्राफ्ट में चुने के खिलाड़ियों की लिस्ट

एडिलेड स्ट्राइकर्स: लौरा वोलवार्ट, स्मृति मंधाना, ओर्ला प्रेंडरग्रैस्ट

ब्रिसबेन हीट: शिखा पांडे, जेमिमा रॉड्रिक्स, नादिन डी क्लर्क

होबार्ट हरिकेन्स: डैनी व्याट, क्लो ट्रायोन, लिजेल ली

मेलबर्न रेनेगेड्स: डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, एलिस कैप्सी

मेलबर्न स्टार्स: दीप्ति शर्मा, मारिजान कप्प, यास्तिका भाटिया

पर्थ स्कॉर्चर्स: सोफी डिवाइन, एमी जोन्स, हेमलता दयालन

सिडनी सिक्सर्स: सोफी एक्लेस्टोन, अमेलिया केर, होली आर्मिटेज

सिडनी थंडर: हीथर नाइट, शबनीम इस्माइल, चमारी अटापट्टू, जॉर्जिया एडम्स

WBBL का 10वां सीजन 27 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 2015/16 में खेला गया था और अब तक तीन टीमें 2-2 बार टाइटल को अपने नाम करने में सफल रही हैं। इनमें एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिसबेन हीट और सिडनी थंडर का नाम शामिल है। एडिलेड की टीम इस बार अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

हालांकि, बाकी सात टीमों में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद रहेंगी, ऐसे में फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा। WBBL की लोक्रप्रियता इसके रोमांच के चलते ही बढ़ती चली जा रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications