पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के टेस्ट क्रिकेटर यासिर शाह (Yasir Shah) को इस्लामाबाद के शालीमार पुलिस स्टेशन में 14 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार और उत्पीड़न में कथित रूप से मदद करने के मामले में नामजद किया गया है।
एफआईआर में लड़की ने कहा कि यासिर के दोस्त फरहान ने बंदूक की नोक पर उसका बलात्कार किया, उसका वीडियो बनाया और उसे प्रताड़ित किया।
शिकायतकर्ता ने एफआईआर में आरोप लगाया, 'जब मैंने यासिर शाह को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजकर उन्हें घटना के बारे में बताया, तो उन्होंने मेरा मजाक उड़ाया और कहा कि वो नाबालिग लड़कियों को पसंद करते हैं।'
लड़की ने आगे आरोप लगाया कि टेस्ट क्रिकेटर ने उसे गंभीर परिणामों की चेतावनी दी कि घटना के बारे में किसी अधिकारी को कुछ नहीं कहे। उसने आरोप लगाया, 'यासिर शाह ने कहा कि वह काफी प्रभावी व्यक्ति हैं और वह उच्च श्रेणी के अधिकारी को जानते हैं। यासिर शाह और फरहान वीडियो बनाते हैं और नाबालिग लड़कियों का बलात्कार करते हैं।'
शिकायतकर्ता ने साथ ही कहा कि जब उसने पुलिस से संपर्क किया तो राष्ट्रीय क्रिकेटर ने उसे फ्लैट खरीदकर देने का प्रस्ताव दिया और अगले 18 साल तक खर्चे उठाने का वादा किया।
पीसीबी ने दी प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। पीसीबी ने कहा कि यह ध्यान दिया गया है कि हमारे केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में से एक के खिलाफ कुछ आरोप लगे हैं। बोर्ड ने अपने बयान में कहा, 'पीसीबी अपने छोर पर सूचना जुटा रही है और वो तब ही टिप्पणी करेगी जब आंकड़ों पर पूरी तरह पकड़ बनाएगी।'
35 साल के यासिर शाह ने अब तक 46 टेस्ट में 31.08 की औसत से 235 विकेट लिए हैं। वहीं 25 वनडे में उन्होंने 24 विकेट लिए। यासिर शाह को दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वो एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए।