अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट देने के लिए कहा है। हालांकि टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है लेकिन चुने हुए खिलाड़ियों के साथ अन्य सदस्यों को भी इस टेस्ट से गुजरना होगा। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी यो-यो टेस्ट से गुजरेंगे। इस महीने की 3 जून और 4 जून को इस टेस्ट के लिए खिलाड़ी बेंगलुरु में होंगे। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने कहा कि फॉर्म में होने वाले खिलाड़ी को इस फिटनेस टेस्ट को पास करना पड़ेगा अन्यथा किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। पहले से फिट खिलाड़ियों को भी यो-यो टेस्ट देना अनिवार्य है। यो-यो टेस्ट के अंतर्गत 20 मीटर की दूरी पर स्टंप्स लगे होते हैं और सीटी बजने के साथ खिलाड़ियों को भागना होता है। इसके लिए एक निर्धारित समय में दूरी तय करना होता है। जो खिलाड़ी तय समय में अगली विशल बजने तक दूरी तय कर लेता है, उसको पास माना जाता है। गौरतलब है कि सबसे फिट रहने के संकल्प के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टेस्ट में हिस्सा लेना शुरू किया था। इसके बाद विश्व के अन्य क्रिकेट बोर्ड ने भी इसके अनुसार अपने खिलाड़ियों को ट्रेंड करना शुरू कर दिया। भारतीय टीम में विराट कोहली सबसे अधिक यो-यो अंक अर्जित करने वाले खिलाड़ी माने जाते हैं। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, शिखर धवन का नाम आता है। विराट कोहली की फिटनेस के चर्चे विश्वभर में होते रहे हैं और वे साथी खिलाड़ियों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।