'अगर अर्जुन को युवराज को सौंप दें तो वो बन सकता है अगला गेल' - योगराज सिंह ने सचिन के बेटे को लेकर दिया बड़ा बयान

Arjun Tendulkar, Sachin Tendulkar, Yograj Singh, Yuvraj Singh
अर्जुन तेंदुलकर योगराज सिंह के साथ और युवराज सिंह (Photo Credit_Insta-yograjofficial, Getty)

Arjun Tendulkar Next Chris Gayle: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे को अब तक कुछ खास मुकाम ही नहीं मिल सका है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ अनसोल्ड रहने के बाद सोल्ड हुए अर्जुन तेंदुलकर को यहां भी कुछ खास मौके नहीं मिले हैं।

Ad

अर्जुन तेंदुलकर एक तरफ पहचान बनाने के लिए जूझ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अर्जुन के कोच योगराज सिंह यानी टीम इंडिया के पूर्व सुपरस्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता ने बड़ा दावा किया है। योगराज का मानना है कि अर्जुन को अगर वक्त रहते उनके बेटे युवराज सिंह को सौंप दिया जाए तो सचिन का लाडले अगले क्रिस गेल बन सकते हैं।

अर्जुन तेंदुलकर बन सकते हैं अगले क्रिस गेल

योगराज सिंह ने न्यूज 18 पंजाबी के साथ बात करते हुए कहा,

"अर्जुन के बारे में मैंने कहा कि उसकी गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दो। लेकिन अगर युवराज, सचिन के बेटे को तीन महीने के लिए अपने संरक्षण में ले लें, तो मैं शर्त लगाता हूं कि वह अगला क्रिस गेल बन जाएगा। अक्सर ऐसा होता है कि अगर कोई तेज गेंदबाज स्ट्रेस फ्रैक्चर से गुजरता है, तो वह उतनी प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर पाता। मुझे लगता है कि अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज को सौंप देना चाहिए।"

युवराज सिंह बना सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर को क्रिस गेल

इसके बाद योगराज सिंह ने पंजाब क्रिकेट में अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि पहली बार अभिषेक शर्मा को पंजाब क्रिकेट संघ ने एक गेंदबाज के रूप में बताया था। लेकिन युवराज सिंह ने उनके बैटिंग रिकॉर्ड का खुलासा किया। उन्होंने कहा,

"जब हमने पीसीए (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन) और कोचों से अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की लिस्ट के बारे में पूछा। क्या आप जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा? सर, वह एक गेंदबाज है। वह गेंदबाजी करता है। युवी ने कहा कि आप बस उसके प्रदर्शन के रिकॉर्ड देखें। इसलिए, जब हमने रिकॉर्ड देखा, तो अभिषेक के पास पहले से ही 24 सेंचुरी थीं। युवी ने कहा, आप गलत जानकारी क्यों दे रहे हैं? क्यों? इस शख्स ने 24 शतक बनाए हैं।' यह छह या सात साल पहले की बात है।"
"जब युवी ने मुझे वह रिकॉर्ड भेजा, तो उसने कहा कि पापा, इस खिलाड़ी को देखो। मैंने कहा कि देखो, यह सब जानकारी साझा करने के बारे में है। यही समस्या है कि कुछ लोग अपना करियर बनाने के बजाय ईष्या के कारण खिलाड़ी को खत्म करना चाहते हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications