पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आप इस मैच को बिल्कुल भी हल्के में नहीं सकते हैं क्योंकि अफगानिस्तान की गेंदबाजी कई टीमों के मुकाबले काफी शानदार है। गंभीर के मुताबिक अफगानिस्तान को हराना इतना आसान नहीं होगा।
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अभी तक काफी खराब रहा है। टीम को अपने दोनों ही मुकाबलों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टीम को 10 विकेटों से और दूसरे मुकाबले में 8 विकेटों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम का ना तो कोई बल्लेबाज और ना ही कोई गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर पाया। इन दो हार के बाद भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई हैं।
भारतीय टीम को अब अपने तीनों ही मुकाबले जीतने हैं और उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अफगानिस्तान टीम की है। गौतम गंभीर ने भी अफगानिस्तान टीम से भारत को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के पास श्रीलंका और बांग्लादेश से भी बेहतर गेंदबाजी अटैक है।
अफगानिस्तान ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है
अफगानिस्तान की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा रहा है। टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो मैचों में जीत हासिल की है। उन्होंने स्कॉटलैंड और नामीबिया को आसानी से हराया और पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान जैसे दिग्गज स्पिनर हैं और इनसे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा। पाकिस्तानी टीम को अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर दी थी और इस वक्त बेहतरीन लय में लग रहे हैं।