इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने के बाद पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नेहरा ने इशांत शर्मा की काफी तारीफ की है और कहा है कि जिस तरह की गेंदबाजी अपने करियर में उन्होंने अभी तक की है उसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान आशीष नेहरा ने इशांत शर्मा के पिछले दो साल के गेंदबाजी की खासकर काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
आपको इशांत शर्मा की तारीफ करनी पड़ेगी। एक गेंदबाज को 300 विकेट लेने के लिए काफी टाइम लगता है। जिस तरह से उन्होंने पिछले दो सालों में गेंदबाजी की है वो काबिलेतारीफ है। हम लोग हमेशा उनके लेंथ के बारे में बात करते रहे। उन्हें थोड़ा समय जरुर लगा लेकिन आखिकरकार वो वहां तक पहुंचे। उन्होंने हमेशा अपने फिटनेस पर काम किया और अपने गेम को समय दिया। जब आप ये सारी चीजें करते हैं तो फिर उसका फल भी आपको मिलता है।
ये भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2021 के ऑक्शन में एलेक्स हेल्स को खरीद सकती हैं
कड़े कंपटीशन के बावजूद इशांत शर्मा ने अपनी अलग पहचान बनाई - आशीष नेहरा
आशीष नेहरा के मुताबिक भारतीय टीम में कई दिग्गज गेंदबाज थे और कपंटीशन काफी कड़ा था। इसके बावजूद इशांत शर्मा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने कहा,
भारतीय टीम में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज हैं जिनके पास इशांत शर्मा से ज्यादा अच्छी स्किल है। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत की वजह से वो इन गेंदबाजों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सफल रहे। जब आप गेंदबाजी की बात करते हैं तो फिर उसमें 75-80% रोल फिटनेस का हो जाता है।
आपको बता दें कि इशांत शर्मा ने अपने 98वें टेस्ट मुकाबले में 300 विकेट पूरे किए। इशांत शर्मा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान डेन लॉरेंस का विकेट चटकाने के साथ ही ये उपलब्धि हासिल कर ली। इशांत शर्मा ने अपने करियर में अभी तक 11 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है जबकि एक बार वो मुकाबले में 10 विकेट भी चटका चुके हैं।
ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने 114 साल पुराने ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी की, चौंकाने वाला कीर्तिमान