इंग्लैंड ने माउंट मौंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को 267 रनों से बुरी तरह हरा दिया। टीम को मिली इस जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लोगों को अब इसे बैजबॉल कहना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इंग्लैंड ने काफी शानदार तरीके से खेला और गेंद और बल्ले दोनों से टीम का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा।
माउंट मौंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 267 रनों से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 394 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की पारी चौथे दिन 126 रनों पर सिमट गई और मेजबान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस हारकर अपनी पहली पारी मैच के पहले दिन ही 325/9 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल के शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 306 रन बनाये थे और इंग्लिश टीम को 19 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 374 रन बनाये और न्यूजीलैंड को 394 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
अब इसे 'बैजबॉल' कहने की जरूरत नहीं है - बेन स्टोक्स
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसे लोग एक बार फिर 'बैजबॉल' स्टाइल का नाम दे रहे हैं। हालांकि बेन स्टोक्स ने कहा है कि अब इसे 'बैजबॉल' नहीं कहना चाहिए। मैच के बाद उन्होंने कहा,
अब आपको 'बैजबॉल' स्टाइल कहना बंद कर देना चाहिए। ब्रेंडन मैक्कलम इससे काफी निराश होंगे। हमने एक और जबरदस्त प्रदर्शन किया। गेंद और बल्ले दोनों से ही हमारा परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। जब आपके पास एंडरसन और ब्रॉड जैसे गेंदबाज हों तो फिर विरोधी टीमों को परेशानी आएगी ही।