न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) का मानना है कि कई क्रिकेटर्स बुजुर्ग होने तक खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर वह लगातार प्रदर्शन करते हैं तो उम्र के बारे में बातचीत नहीं होना चाहिए।
टिम साउदी ने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक दी थी, तब उनकी उम्र 19 साल थी। अब वह 33 साल के हो गए हैं और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण का प्रमुख हिस्सा हैं।
सेंज रेडियो पर इयान स्मिथ से बातचीत करते हुए साउदी ने कहा, 'मेरे ख्याल से अब आप देखना शुरू करेंगे कि लड़के औसत से ज्यादा बड़ी उम्र तक खेलेंगे। मैं उम्र को कभी नंबर मानकर नहीं चलता हूं। कभी नहीं माना। अगर कोई 16 साल का है और अच्छा है, तो मुझे नहीं समझ आता कि उसे क्यों नहीं खिलाना चाहिए। यही बात 40 साल उम्र वाले खिलाड़ी पर भी लागू होती है। वहां हमेशा उम्मीद और स्तर होता है कि आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करना है तो उम्मीद है कि मेरे पास कुछ साल बचे हैं।'
न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया का सीमित ओवर दौरा रद्द हो गया। अब न्यूजीलैंड को 17 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। साउदी को उम्मीद है कि यह सीरीज रोमांचक होगी विशेषकर इसलिए क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर में भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी।
मार्को जानसेन पर साउदी की नजर
टिम साउदी ने कहा, 'भारत के खिलाफ शानदार सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका यहां आ रही है। तो यह शानदार सीरीज होने की उम्मीद है। उनके पास कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिच नॉर्ट्जे जैसे शानदार तेज गेंदबाज हैं, जो हमारे लिए चुनौती बन सकते हैं। मेरे ख्याल से रबाडा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले न्यूजीलैंड दौरे पर आएं हैं। उनकी टीम शानदार है और सीरीज में मजा आएगा।'
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कगिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 20 विकेट लिए थे। वहीं तीन मैचों की सीरीज में एनगिडी ने 15 विकेट लिए थे। मगर साउदी का ध्यान युवा ऑलराउंडर मार्को जानसेन पर है। चोटिल एनरिच नॉर्ट्जे की जगह आए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन दक्षिण अफ्रीका के लिए सरप्राइज पैकेज रहे, जिन्होंने तीन मैचों में 19 विकेट लिए।
टिम साउदी ने कहा, 'मार्को जानसेन टीम में नया लड़का आया, उस पर ध्यान रहेगा। उसके करियर की शुरूआत शानदार रही और जब इसमें एनगिडी व रबाडा का नाम जुड़ा हो तो काफी सख्त गेंदबाजी आक्रमण बन जाता है। वो हमारे लिए बड़ी चुनौती पेश करेंगे। हमें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलना होगा। मगर इसका आप आनंद उठाते हैं और मेरा ध्यान इस सीरीज पर लगा है।'