पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी ने IPL में RCB की तरफ से खेलने की जताई इच्छा, बताई बड़ी वजह

Nitesh
सैम अयूब ने हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है
सैम अयूब ने हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है

पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर सैम अयूब ने आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलने की इच्छा जाहिर की है। उनसे सवाल पूछा गया कि अगर उन्हें कभी आईपीएल में खेलने का मौका मिले तो फिर वो किस टीम के लिए खेलना पसंद करेंगे। इस सवाल के जवाब में सैम अयूब ने आरसीबी का नाम लिया और कहा कि वो विराट कोहली की वजह से इस टीम में जाना चाहेंगे।

सैम अयूब की अगर बात करें तो वो पाकिस्तान के एक युवा बल्लेबाज हैं जो टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं। अभी उन्होंने पाकिस्तान के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। उन्होंने कुल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 66 रन ही बना पाए हैं। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने अपना डेब्यू किया था। वहीं पीएसएल में सैम अयूब, बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी का हिस्सा हैं।

विराट कोहली दुनिया के बेस्ट एथलीट में से एक हैं - नादिर अली

नादिर अली पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि आप आईपीएल की किस टीम के लिए खेलना चाहेंगे। इस पर उन्होंने कहा "मैं आरसीबी के लिए खेलना चाहुंगा, क्योंकि विराट कोहली उस टीम में हैं। विराट कोहली के जो सिद्धांत हैं। जिस तरह से एक यंगस्टर से लेकर लेजेंड बनने तक का उनका सफर रहा है, उसका मैं बहुत बड़ा फैन हूं। वो दुनिया के बेस्ट एथलीट में से एक हैं। स्किल तो सबके पास होती है लेकिन उसे किस तरह से मैनेज किया जाता है वो सबसे जरूरी चीज होता है। विराट कोहली ने ये काम बखूबी किया है।"

आपको बता दें कि विराट कोहली इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने हर एक फॉर्मेट में काफी रन बनाए हैं। इस वक्त आईपीएल में वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और रन बना रहे हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment