3 बड़े खिलाड़ी जो IPL में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों के लिए खेल चुके हैं

Neeraj
IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty
IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty

Players who played for SRH and RR: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स दोनों अपना अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं। इन दोनों टीमों की आपसी भिड़ंत हैदराबाद में होने वाली है। RR पहले सीजन से ही लीग का हिस्सा है तो वहीं SRH 2013 से लीग का हिस्सा बनी है। दोनों ही टीमों के लिए लीग का सफर अब तक अच्छा रहा है। RR पहले सीजन की चैंपियन बनी थी तो वहीं SRH ने 2016 में टाइटल जीता था। हालांकि, दोनों को ही दूसरे टाइटल का इंतजार है जो लगातार लंबा होता जा रहा है। एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो इन दोनों टीमों के लिए खेल चुके हैं।

Ad

#3 संदीप शर्मा

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के नाम लीग में 100 से अधिक विकेट हैं और उनकी इकॉनमी भी काफी अच्छी रही है। 2018 से 2021 तक वह SRH की टीम का हिस्सा थे। पहले तीन सीजन में उन्होंने इस टीम के लिए 38 विकेट चटकाए थे, लेकिन चौथे सीजन में वह सात मैचों में केवल तीन विकेट ले सके। इसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया और वह RR में चले गए। इस टीम के लिए खेले 28 मैचों में वह 25 विकेट ले चुके हैं।

#2 ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट ने 2015 में SRH के साथ ही अपना IPL डेब्यू किया था। पहले सीजन में उन्होंने सात मैचों में नौ विकेट लिए थे। 2016 में SRH जब चैंपियन बनी थी तो बोल्ट को केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। 2022 से लेकर 2024 तक वह RR का हिस्सा रहे। इस टीम के लिए उन्होंने 42 मैच खेले और 45 विकेट अपने नाम किए। हालांकि, 2025 सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया और नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीद लिया।

#1 युसुफ पठान

2008 में IPL के पहले सीजन में RR को चैंपियन बनाने में युसुफ पठान की भूमिका काफी अहम रही थी। 2010 तक वह इसी टीम का हिस्सा रहे और कई बार मैच जिताने वाले प्रदर्शन किए। पहले सीजन में युसुफ ने 16 मैचों में 435 रन बनाने के साथ ही आठ विकेट भी लिए थे। 2010 में युसुफ ने RR के लिए शतक भी लगाया था।

लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहने के बाद युसुफ 2018 में SRH का हिस्सा बने थे। इस टीम के लिए दो सीजन खेलने के बाद युसुफ का IPL करियर खत्म हो गया। SRH के लिए 25 मैचों में वह केवल 300 रन ही बना पाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications