युवराज सिंह वनडे और टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। 19 साल के करियर में युवराज सिंह ने भारतीय टीम को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं और उनके योगदान को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता।
अंडर 19 विश्वकप, 2007 वर्ल्ड टी20 औऱ 2011 विश्वकप में युवराज सिंह का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है। युवराज सिंह ने जून 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
संन्यास लेने के बाद भी युवराज सिंह के टूर्नामेंट जीतने का सिलसिला नहीं रुका और 2019 में उन्होंने टी10 लीग का खिताब भी अपने नाम किया। युवी अपने करियर में सभी प्रमुख टूर्नामेंट जीत चुके हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी जबरदस्त रहा है।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर
आइए नजर डालते हैं युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेली गई 10 शानदार पारियां:
ऑनरेबल मेंशन- 169 रन बनाम पाकिस्तान, बैंगलोर टेस्ट 2007 (टेस्ट क्रिकेट में युवराज सिंह द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर)
#10) 139 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2003
साल 2003 में सीबी सीरीज में सिडनी में हुए मुकाबले को युवराज सिंह की शानदार पारी के लिए याद किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में युवी जब बल्लेबाजी करने आए, तो भारत का स्कोेर 80 पर 3 था। हालांकि इसके बाद उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर 213 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
युवराज सिंह ने इस मैच में 139 रनों की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह भले ही भारत को इस मैच में हार मिली, लेकिन युवराज सिंह को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह को याद करते हुए फैंस ने चलाया बेहद खास ट्रेंड
#9) 113 रन vs वेस्टइंडीज, चेन्नई 2011
2011 विश्वकप के आखिरी लीग मुकाबले में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले को युवराज सिंह की शानदार शतकीय पारी के लिए याद किया जाता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी, लेकिन युवराज सिंह ने एक बार फिर मोर्चा संभालते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
युवराज सिंह ने इस मैच में 123 गेंदों में 113 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। युवी ने गेंद के साथ भी 2 विकेट चटकाए थे, जिसके दम पर भारत ने आसानी से इस मैच को जीता था। युवराज सिंह को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
#8) 60* रन और 3 /23 vs श्रीलंका, मोहाली 2009
12 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ हुए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में युवराज सिंह ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 2 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कराया। अपने घरेलू मैदान पर युवी ने अपने जन्मदिन को काफी खास बनाया। गेंद के साथ पहले उपयोगी योगदान देते हुए 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
इसके बाद युवराज सिंह ने जिस तरह श्रीलंका के गेंदबाजों की धुनाई की, वो देखने लायक था। युवराज ने सिर्फ 25 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौके की मदद से 60 रनों की पारी खेली थी। युवराज सिंह को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#7) 84 रन vs ऑस्ट्रेलिया, नॉकआउट कप 2000
युवराज सिंह ने 2000 में हुए नॉकआउट कप के जरिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपना टैलेंट सबको दिखाया। यह युवराज सिंह के करियर की पहली पारी भी थी।
युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले क्वार्टर फाइनल में 80 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में युवी ने 12 चौके लगाए। उनको इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#6) 69 रन vs इंग्लैंड, नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल 2002
साल 2002 में इंग्लैंड में हुई नेटवेस्ट ट्रॉफी को भारतीय टीम की सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक माना जाता है। इस मैच को वैसे तो सौरव गांगुली द्वारा लॉर्ड्स के मैदान पर टीशर्ट उतारने के लिए याद किया जाता है। हालांकि इस मैच में मिली जीत का श्रेय दो युवा खिलाड़ी युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ के बीच हुई साझेदारी को जाता है।
दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर मुश्किल स्थिति में 121 रनों की साझेदारी की, जिसके दम पर भारत ने फाइनल मैच जीता। युवराज सिंह ने इस मैच में 63 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था।
#5) 107 रन vs पाकिस्तान, कराची 2006
2006 में भारत के पाकिस्तान दौरे पर युवराज सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। एकदिवसीय सीरीज में युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी ने भारत को कई बार मुश्किल स्थिति से निकालते हुए मैच जिताए।
इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में कराची में हुए वनडे में युवराज सिंह ने 107 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल थे। युवराज सिंह को इस मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
#4) 150 रन vs इंग्लैंड, कटक 2017
साल 2017 में युवराज सिंह ने एकदिवसीय टीम में शानदार वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ कटक में हुए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। मुश्किल स्थिति में युवराज सिंह ने एक महेंद्र सिंह धोनी के साथ यादगार साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।
युवराज सिंह ने 127 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल थे। युवराज सिंह को धमाकेदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
#3) 58 रन vs इंग्लैंड, वर्ल्डटी20 डरबन 2007
2007 में हुए पहले टी20 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ हुए करो या मरो के मुकाबले में भारत को जीत की काफी जरूरत थी। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 गेंदों 6 छक्के लगाए। इसके साथ ही युवी ने 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जो आज भी विश्व रिकॉर्ड है।
युवराज सिंह की इसी पारी की बदौलत भारत ने 200 के ऊपर का स्कोर बनाया और अंत में इस मैच को जीता। युवी को इस ऐतिहासिक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#2) 70 रन vs ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड टी20 सेमीफाइनल 2007
2007 वर्ल्डटी20 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था। भारतीय टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। उसी वक्त युवराज सिंह ने रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की।
युवी ने उस मैच में 30 गेंदों में 70 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। युवी की पारी की बदौलत भारत ने इस मैच को जीता और फाइनल में जगह बनाई।
#1) 57* रन और 2/44 vs ऑस्ट्रेलिया, 2011 विश्वकप क्वार्टरफाइनल
साल 2011 के क्वार्टर फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था। घरेलू मैदान में खेलने के कारण दबाव भारतीय टीम के ऊपर था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 260 रन बनाए, जिसमें गेंद के साथ युवराज सिंह ने 2 विकेट लिए।
रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक समय संघर्ष कर रही थी, लेकिन अंत में सुरेश रैना और युवराज सिंह ने 73 रनों के बीच साझेदारी करते हुए टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। युवराज सिंह 57 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।