युवराज सिंह वनडे और टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। 19 साल के करियर में युवराज सिंह ने भारतीय टीम को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं और उनके योगदान को कोई भी नजरअंदाज नहीं कर सकता।
अंडर 19 विश्वकप, 2007 वर्ल्ड टी20 औऱ 2011 विश्वकप में युवराज सिंह का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है। युवराज सिंह ने जून 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
संन्यास लेने के बाद भी युवराज सिंह के टूर्नामेंट जीतने का सिलसिला नहीं रुका और 2019 में उन्होंने टी10 लीग का खिताब भी अपने नाम किया। युवी अपने करियर में सभी प्रमुख टूर्नामेंट जीत चुके हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी जबरदस्त रहा है।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा सभी फॉर्मेट में खेले गए आखिरी मैच में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर
आइए नजर डालते हैं युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेली गई 10 शानदार पारियां:
ऑनरेबल मेंशन- 169 रन बनाम पाकिस्तान, बैंगलोर टेस्ट 2007 (टेस्ट क्रिकेट में युवराज सिंह द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर)
#10) 139 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2003
साल 2003 में सीबी सीरीज में सिडनी में हुए मुकाबले को युवराज सिंह की शानदार पारी के लिए याद किया जाता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में युवी जब बल्लेबाजी करने आए, तो भारत का स्कोेर 80 पर 3 था। हालांकि इसके बाद उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर 213 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
युवराज सिंह ने इस मैच में 139 रनों की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह भले ही भारत को इस मैच में हार मिली, लेकिन युवराज सिंह को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह को याद करते हुए फैंस ने चलाया बेहद खास ट्रेंड