3 legends who could not become RCB's captain: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग में से एक आईपीएल के इस साल का सीजन अगले महीने शुरू होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग के 18वें एडिशन से पहले गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। जहां टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज रजत पाटीदार के नाम पर कप्तानी की मुहर लगाई है। आरसीबी के लिए रजत पाटीदार 8वें कप्तान होंगे।
आईपीएल के इतिहास की सबसे ज्यादा पसंदीदा टीमों में से एक आरसीबी के लिए एक से एक महान खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं। इस टीम में राहुल द्रविड़ से लेकर अनिल कुंबले और डेनियल विटोरी से लेकर विराट कोहली जैसे दिग्गज कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं। आरसीबी में इनके अलावा कई सुपरस्टार खिलाड़ी खेले हैं। लेकिन इन बड़े सितारों में कुछ को कभी भी कप्तानी करने का मौका नहीं मिल सका। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 सुपरस्टार खिलाड़ी जो आरसीबी के लिए आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं कर सके कप्तानी।
3. युवराज सिंह
टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर और मैच विनर खिलाड़ियों में से एक रहे युवराज सिंह आईपीएल में कप्तान रहे हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की है। लेकिन वो आरसीबी के लिए कभी कप्तानी करने में सफल नहीं हो सके। युवराज सिंह ने 2014 का पूरा सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ खेला। लेकिन वो इस टीम की कप्तानी नहीं कर सके।
2. क्रिस गेल
वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे क्रिस गेल की आईपीएल में पहचान आरसीबी के साथ होती है। वो इस टीम के लिए लंबे समय तक खेले। वेस्टइंडीज के इस महान बल्लेबाज ने आरसीबी की जर्सी में 85 मैच खेले। उन्होंने इस लंबे सफर में अपनी टीम को अकेले दम पर कई मैच जिताए लेकिन वो इस दौरान कभी टीम के कप्तान नहीं रह सके।
1. एबी डिविलियर्स
आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का कद अलग ही लेवल पर रहा है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल में आरसीबी के लिए एक बहुत लंबा वक्त बिताया। जहां वो इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी साबित हुए। रॉयल चैलेंजर्स के लिए एबी ने अपने आईपीएल करियर में 156 मैच खेले। वो विराट कोहली के बाद इस टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी रहे। लेकिन उन्हें कभी कप्तानी का मौका नहीं मिला।