भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में युवराज सिंह का योगदान काफी अहम रहा। उन्होंने उस टूर्नामेंट में दो महत्वपूर्ण पारियों खेली, जिसकी बदौलत ही टीम खिताबी जीत दर्ज कर पाई। युवी का प्रदर्शन हमेशा ही टी20 में काफी बेहतरीन रहा है और वो उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए टी20 में 1000 से ऊपर रन बनाए हैं।
युवराज सिंह ने भारत के लिए 58 मुकाबलों में 28.02 की औसत और 136.38 के स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। युवी ने गेंद के साथ 17.82 की औसत और 7 के ऊपर के इकॉनमी रेट से 28 विकेट भी लिए हैं।
इस आर्टिकल में युवराज सिंह द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में लगाए गए सभी अर्धशतकों पर:
#) पहला अर्धशतक vs इंग्लैंड, 19 सितंबर 2007 (डरबन, 16 गेंदों में 58 रन)
2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने अपना टी20 मुकाबला खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ हुए सुपर 8 के करो या मरो के मुकाबले में युवराज सिंह 17वें ओवर में 155-3 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आए। युवराज सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 362.50 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए।
इस मैच के 19वें ओवर में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों में 6 छक्के लगाते हुए इतिहास रचा था। इसके अलावा उन्होंने 12 गेंदों में टी20 इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया था। अंत में भारत इस मैच को 18 रनों से जीता था। युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
#) दूसरा अर्धशतक vs ऑस्ट्रेलिया, 22 सितंबर 2007 (डरबन, 30 गेंदों में 70 रन)
2007 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8वें ओवर में 41-2 पर संघर्ष कर रही थी और तभी युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए। युवराज सिंह ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जबरदस्त तरीके से निशाना बनाया।
युवराज सिंह ने 30 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 233.33 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों में पूरा किया था। युवी की इस पारी की बदौलत भारत ने 188-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और अंत में 15 रनों से जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। युवी इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
#) तीसरा अर्धशतक vs न्यूजीलैंड, 27 फरवरी 2009 (वेलिंग्टन, 34 गेंदों में 50 रन)
2009 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर हुए 2 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला वेलिंग्टन में खेला गया। 5वें ओवर में 36-2 के स्कोर पर युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए। युवराज सिंह ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए बड़े शॉट लगाए।
युवी ने 34 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 147.05 का रहा। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 149-6 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन अंत में भारत आखिरी गेंद पर इस मैच को हार गई थी।
#) चौथा अर्धशतक vs वेस्टइंडीज, 12 जून 2009 (लॉर्ड्स, 43 गेंदों में 67 रन)
2009 में इंग्लैंड में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 में भारत का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने चौथे ओवर में 27 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे, तभी युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए। उन्हें दूसरे छोर से कुछ खास साथ नहीं मिला, लेकिन युवराज सिंह ने शानदार पारी खेली। युवी ने 43 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 155.81 का रहा। हालांकि अंत में भारत इस मैच को 19वें ओवर में 7 विकेट से हार गया था।
#) पांचवां अर्धशतक vs श्रीलंका, 12 दिसंबर 2009 (मोहाली, 25 गेंदों में 60* रन)
युवराज सिंह ने अपने 28वें जन्मदिन को काफी खास बनाया था। श्रीलंका के खिलाफ अपने ही होमग्राउंड में युवराज सिंह ने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 206-7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। युवी ने गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
207 रनों का पीछा करते हुए 11वें ओवर में 108-2 के स्कोर पर युवी बल्लेबाजी करने आए। युवराज सिंह ने इसके बाद शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। युवराज सिंह ने 25 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 60* रन बनाए। इसी की बदौलत भारत ने आखिरी ओवर में 6 विकेट रहते जीत हासिल की।
#) छठा अर्धशतक vs पाकिस्तान, 28 दिसंबर 2012 (अहमदाबाद, 36 गेंदों में 72 रन)
28 दिसंबर 2012 को भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 7वें ओवर में 53 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे और तभी युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए। युवराज सिंह ने पाकिस्तान गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
युवराज सिंह ने 36 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। युवी की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने 192-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अंत में भारत ने इस मैच को 11 रनों से जीतते हुए सीरीज को 1-1 से टाई कराया। युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने।
#) सातवां अर्धशतक vs ऑस्ट्रेलिया, 10 अक्टूबर 2013 (राजकोट, 35 गेंदों में 77* रन)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 अक्टूबर 2013 को एकमात्र टी20 मुकाबला राजकोट में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201-7 का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 9वें ओवर में 80-3 था, जब युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए।
युवराज सिंह ने 35 गेंदों में 8 चौके और 5 छ्क्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 77 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 220 का रहा। इसी पारी की बदौलत भारत ने आखिरी ओवर में 6 विकेट श्रेष रहते ही मैच को जीत लिया। युवी का टी20 में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
#)आठवां शतक vs ऑस्ट्रेलिया, 30 मार्च 2014 (ढाका, 43 गेंदों में 60 रन)
बांग्लादेश में 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत का आखिरी लीग मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम का स्कोर 7वें ओवर में 46-2 था ,जब युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए थे। युवराज सिंह इस मैच से पहले फॉर्म में नहीं थे, लेकिन इस पारी में उन्होंने अपनी क्लास दिखाई।
युवी ने 43 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 139च53 का रहा। युवी की पारी की बदौलत भारत ने 159-7 का स्कोर बनाया और अंत में इस मैच को 73 रनों के अंतर से आसानी से जीत लिया।