#) छठा अर्धशतक vs पाकिस्तान, 28 दिसंबर 2012 (अहमदाबाद, 36 गेंदों में 72 रन)
28 दिसंबर 2012 को भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 7वें ओवर में 53 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे और तभी युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आए। युवराज सिंह ने पाकिस्तान गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
युवराज सिंह ने 36 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा। युवी की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने 192-5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अंत में भारत ने इस मैच को 11 रनों से जीतते हुए सीरीज को 1-1 से टाई कराया। युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने।
Edited by मयंक मेहता